• Tue. Nov 26th, 2024

सरस्वती विद्या मंदिर में “मानवधिकार दिवस” मनाया

Byjanadmin

Dec 10, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सरस्वती विद्या मंदिर छात्र पाठशाला में “मानवधिकार दिवस” मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मोनिका सोम्बल, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, बिलासपुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को इस दिवस की महता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हमारे अधिकारों का हनन करता है तो उसकी शिकायत कोर्ट में आकर कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि अधिकार व कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता पूर्णिमा मिन्हास ने बच्चों को भारतीय संविधान तथा मौलिक अधिकारों व उनके गठन व इनका हमारे जीवन में क्या महत्त्व है, के बारे में जानकारी सांझा की। अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने छुआछुत के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम लाल शर्मा व अन्य अध्यापकों ने मोनिका सोम्बल व अन्य अधिवक्ताओं का बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *