जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला बिलासपुर के चंगर में बन रहे शहीद स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के निर्माण के लिए ”एक ईन्ट शहीद के नाम” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्र्तगत कोई भी नागरिक राष्ट्र भक्ति के इस महायज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित कर के शहीदों के बलिदान को सम्मान देने की दृष्टि से यह सौभाग्य प्राप्त कर सकता हैं। इस अभियान की मुख्य विषेशता यह है कि इसमें लोगों से केवल एक ईन्ट, सिमेन्ट या निर्माण कार्यो में प्रयुक्त होनें वाली अन्य सामग्री को ही एकत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में जिला बिलासपुर के वीर सैनिकों के नाम युद्ध स्मारक पटिका में अंकित किए जाएंगे इसके साथ ही शहीद स्मारक में व्यापक विस्तारीकरण व सौन्दर्यकरण के अतिरिक्त विभिन्न भाषाओं के साथ- साथ स्थानीय बोली में शहीदों की बलिदान गाथाओं को प्रसारित करने की व्यवस्था होगी तथा राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत धुनों व गीतों की स्वर लहरियों से शहीद स्मारक को संगीतमय बनाया जाएगा। उन्होंने ‘एक ईंट शहीद के नाम‘ अभियान को नित नई गति प्रदान करने के लिए सभी वर्गों के लोग शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपना योगदान दे।