• Tue. Nov 26th, 2024

वरिष्ठ नागरिकों ने विस्थापित समिति की बैठक में सुझावों पर किया चिंतन

Byjanadmin

Dec 10, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति की बैठक में विभिन्न वरिष्ठ नागरिकों ने उन कारणों और सदस्यों के सुझावों पर गहन चिंतन –मनन किया जिनके आधार पर समिति द्वारा हाईकोर्ट में भाखड़ा विस्थापितों की ओर से उन्हें न्याय दिलाने के लिए याचिका दायर की जानी है । बैठक की अध्यक्षता करने के बाद समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि इस बैठक में उन विषयों पर विचार किया जो स्पष्ट रूप से सरकार द्वारा किए गए अन्यायों को प्रमाणित करते हैं और इसी कारण से सरकार को न्यायालय में कटघरे में खड़ा करने की सामर्थ्य रखते हैं । इस अवसर पर कितने ही उन विस्थापितों ने बैठक में उपस्थित होकर पुराने बिलासपुर नगर में भाखड़ा बांध निर्माण के लिए उनकी अधिगृहीत की गई उस संपति का सविस्तार विवरण दिया जिसके बदले सरकार ने अपने बार बार के वादों और घोषणाओं के बाद भी कोई 60 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक भी उन्हें नहीं दिया हैं । विस्थापित समिति द्वारा गठित उपसमितियो ने सारे नगर में विस्थापितों के घरों में जा कर इस सारे विवरण को प्राप्त करने वाली उपसमिति के कोषाध्यक्ष ओ पी गर्ग ने बताया कि उनके पास विस्थापितों की ओर से इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से व अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार जमा कारवाई गई 2.67 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है जिसका विवरण भी बैठक में प्रस्तुत किया गया । समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि यह राशि जिस कार्य के लिए एकत्रित की गई है ,यह केवल उसी कार्य पर विधिवत रूप से ब्यय होगी और इस कार्य में छोटे से छोटा योग दान देने वाले विस्थापित को पूरा अधिकार होगा कि वह इस राशि के सदुपयोग बारे कभी भी पूरी जानकारी प्रमुख समाजसेवी और उप समिति के वितसचिव ओ पी गर्ग के पास प्राप्त कर सकते है । जयकुमार ने कहाकि विस्थापितों से प्राप्त इस धन का सदुपयोग सभी सदस्यों के सहमति से सुनिश्चित किया जाएगा । समिति ने निर्णय लिया कि 30 दिसंबर को 3.30 बजे परिधि गृह में आयोजित होने वाली अगली बैठक में उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होने कठिन परिस्थितियों में भी हर विस्थापित के घर जाकर इस अभियान को सफल बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *