• Tue. Nov 26th, 2024

प्रैस क्लब बिलासपुर ने थामा हिप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन का दामन

Byjanadmin

Dec 10, 2018

पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा बिल के दायरे में लाए केंद्र सरकार

हरियाणा की तर्ज पर मिले पत्रकारों को पेंशन-रणेश राणा

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रैस क्लब बिलासपुर (पंजी) ने नवगठित हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का दामन थाम लिया है। क्लब के अधिकांश सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा के नेतृत्व में आस्था जताकर पत्रकारों की मांगों को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। दो दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने मौके पर ही हिप्जा की सदस्यता ग्रहण कर ली। एक माह के अंदर ही हिप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बडी सफलता मिली है जिसमें बिलासपुर प्रैस क्लब जैसा बडा संगठन इसके साथ जुडा है। अब बाकी जिलों में भी इसी प्रकार कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक बिलासपुर में प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बिलासपुर प्रैस क्लब के कई सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया और उनको हल करने के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संगठन का गठन होने के बाद उनका यह दूसरे जिले में पहला दौरा है और वह हर जिले में जाकर पत्रकारों की समस्याओं को सुन रहे हैं जिसमें उनको बिलासपुर में अपार समर्थन मिला है। मार्च तक प्रांत के सभी जिलों का दौरा पूर्ण करके दस सूत्रीय एजेंडा बनाकर जयराम ठाकुर सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करना चाहिए ताकि ताउम्र पत्रकारिता के माध्यम से हर वर्ग की आवाज उठाने वाले उम्रदराज पत्रकार जीवन के अंतिम चरण में स मानपूर्वक जीवन जी सके। उन्होने कहा कि हिमाचल के दूरदराज ग्रामीण पत्रकारों की वजह से सरकार की नीतियां जन जन तक पहुंचती है जो कि विकट परिस्थितियों में काम करते हैं। इसके अलावा उन्होने संसद में शीघ्र पेश होने वाले सोशल सिक्योरिटी बिल में असंगठित क्षेत्र की तर्ज पर पत्रकारों को शामिल करने की मंाग उठाई। जिला स्तर पर उपमंडल स्तर पर एक की बजाय दो दो पत्रकारों की मान्यता देने का मुददा भी बैठक में खूब गूंजा। इसके अलावा पत्रकार चाहे मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता प्राप्त हो केंद्र सरकार को उसको ईएसआई में कवर करना चाहिए। रणेश राणा ने कहा कि पत्रकारों के उपर हमले होने की स्थिति में शीघ्र ही हैल्पलाईन जारी की जाएगी ताकि वह शिकायत दर्ज करवा सके। वहीं केसों से लडने के लिए हिमाचल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उनको निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा संगठन से जुडने वाले तमाम पत्रकारों को पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। पत्रकार संजय शर्मा, अश्विनी पंडित, बंशीधर शर्मा, प्रकाश चंद, राकेश शर्मा, अरुण चंदेल, सुभाष ठाकुर, अनूप शर्मा, रितेश गुलेरिया, बंशीधर शर्मा, राजू सेन, पवन ठाकुर, रोहित ठाकुर, मुकेश गौतम, अंजलि शर्मा व अभिषेक मिश्रा सहित कई सदस्यों ने नवगठित पत्रकार संघ के साथ चलने का प्रण लिया।

बशींधर को सौंपी जिला इकाई की कमान

बैठक के दौरान प्रैस क्लब के लगभग 27 सदस्यों ने नवगठित हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। बाद में सर्वस मति से संगठन की बिलासपुर जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बशींधर शर्मा को जिलाध्यक्ष, अनूप शर्मा को महामंत्री व सुभाष ठाकुर को संयुक्त सचिव पद की कमान सौंपी गई। वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा व अश्विनी पंडित को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार अंजलि शर्मा को महिला विंग का जिलाध्यक्ष व प्रदेश सदस्य मनोनीत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *