चार राज्यों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
जनवक्ता डेस्क बद्दी
लेजेंडस मार्शल आर्ट अकादमी बददी द्वारा द्वितीय ओपन ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन निमंत्रण रिजोर्ट में किया गया। प्रतियोगिता में चार राज्यों के 300 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर हिमाचल प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैणी व नगर परिषद बददी के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दीपा ने मु यतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को स मानित किया। इस मौके पर प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैणी ने आयोजकों को 5100 रूपए, नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने 2100 रूपए की सहयोग राशि भेंट की व लेजैंडस मार्शल आर्ट अकादमी का प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है। दर्शन सैनी ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ साथ नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से भी दूर रहने का आहवान किया। लेजैंडस मार्शल आर्ट अकादमी की निदेशक ममता कुंवर व महासचिव समीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के 300 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अकादमी के जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर चुके अकादमी की सभी ब्रांचों के छात्रों को भी स मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कैडेट और जूनियर केटेगिरी के लिए चैलेंज कप का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट कैटेगिरी में प्रियांशु शर्मा ने और जूनियर केटेगिरी में ओजस सक्सेना ने कप अपने नाम किया। दोनों विजेताओं को अकादमी की ओर से 2100 रूपए नगद का ईनाम भी दिया गया। इस मौके पर अकादमी ने अपने स्टूडेंट ऑफ द् ईयर-2018 भी घोषित किए, जिसमें बददी से बिनीता कुमारी, कृष्णा, अनिकेत मिश्रा, आयुष ठाकुर, ओजस सक्सेना, सनसिटी से पार्थ पटेल, तृप्ति गोयल व पंचकूला से रॉबिन सिंह व रिशिता ठाकुर रहे। फुल एटेंडेंस ऑफ द ईयर-2018 हर्षिता, लक्ष्मी, रिया अग्रवाल, तनिष्का पांडे, शिवम ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, हर्ष कौंडल, अरणवी, सनसिटी से अबीर और पंचकुला से अंकिता पांडा और ठाकुर ज्योतिरादित्य को घोषित किया। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी के साथ नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, पार्षद संदीप सचदेवा, हिमाचल क्लीन एवं सेव एनवायमेंट सोसाईटी के अध्यक्ष विजय चंदेल, लीजेंड निदेशक मंमता कुंवर, समीर कुमार, महेश कौशल, शमशेर सिंह, हेमा राणा, प्रदीप मलिक, रवि कुमार, गगन गोस्वामी, आशिष कुमार, रोहित सैणी, भरत खटका, सौरभ र्श्माा, मनोज पटेल, दीलिप पटेल, गुलशन कुमार, कुंदन कुमार, सूरज चौहान, खुशी सिंह, प्रीति कुमारी, मोनिका शर्मा, राहुल सिंह, मोनिका पराशर व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।