
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पूर्व खेल मंत्री व श्री नैना देवी जी के विधायक राम लाल ठाकुर ने कहलूर खेल परिसर बिलासपुर में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सिंथेटिक ट्रैक बनते ही कहलूर खेल परिसर अंतरास्ट्रीय स्तर को छू लेगा। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस सिंथेटिक ट्रैक को बनाने की गतिविधियां वर्च 2006 में खुद मैंने ही शुरू की थी पर दुर्भाग्य की बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर ने इस सिंथेटिक ट्रैक को जिला हमीरपुर में स्थानांतरित करवा दिया था। लेकिन फिर से वर्ष 2016 में इस सिंथेटिक ट्रैक की इस बड़ी योजना को उन्होंने दोबारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सम्मुख उठाया तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस बड़ी बहुद्देश्यीय खेल योजना को स्वीकृति दे दी। उन्होंने कहा कि इस सिंथेटिक ट्रैक की अभी तक की स्वीकृत लागत 9 करोड़ रूपये की है जो बाद में बढ़ कर 15 करोड़ तक होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि कहलूर खेल परिसर पूरे हिमाचल प्रदेश में एक स्पोर्ट्स हब बन रहा है जहां पर ग्राउंड स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स व वाटर स्पोर्ट्स जैसी बहुआयामी खेलो का आयोजन होंगी। इस मौके पर पूरी जानकारी देने के लिए जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, हाकी कोच प्रदीप कालिया व एथलेटिक्स कोच राकेश कुमार को भी बुलाया गया था। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष ठाकुर भी मौजूद थे व अन्य लोग मौजूद थे।