उपायुक्त बोले नियमानुसार रात के समय ब्लास्टिंग न की जाए
एसीसी विस्थापित एवं प्रभावित समिति के आग्रह पर किया दौरा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने एसीसी प्रबंधन को निर्देश दिए है कि वह खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग करते समय सावधानी बरते और नियमानुसार रात के समय ब्लास्टिंग न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यदि ब्लास्टिंग की जानी आवश्यक है तो फिर इससे पूर्व जनता को सूचित करना होगा। वह वीरवार को एसीसी विस्थापित एवं प्रभावित समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भगत सिंह वर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों के एक समूह के आग्रह पर ब्लास्टिंग से परेशान लोगों का दर्द जानने के लिए खदान क्षेत्र पहुंचे हुए थे। उन्होंने एसीसी प्रबंधन की मौजूदगी में एसीसी खदान क्षेत्र का जायजा लिया और ब्लास्टिंग के कारण प्रभावित क्षेत्रों धौनकोठी, पंजगाईं और बरमाणा कुनणू, बलोह, चमौग और धौनकोठी का दौरा भी किया।एसीसी प्रबंधन को व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए निर्देश दिए. साथ ही जनता के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं देने की बात कही ताकि परेशानी झेल रहे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने इस समस्या के समाधान को लेकर एक कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भगत सिंह वर्मा ने बताया कि मौके पर उपायुक्त ने पाया कि वास्तव में लोगों के मकानों को ब्लास्टिंग की वजह से नुकसान पहुंच रहा है। वर्मा ने बताया कि उपायुक्त ने इसी क्षेत्र में स्थित बरयाही दलित बस्ती का निरीक्षण भी किया जहां ब्लास्टिंग के कारण मकानों में दरारें आई है। वर्मा ने कहा कि दलित बस्ती में सीएसआर के तहत बुनियादी सुविधाएं देने को लेकर भी उपायुक्त से आग्रह किया जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस मौके पर उपायुक्त को बताया गया कि एसीसी कंपनी में नियुक्तियों को लेकर स्थानीय लोगों को दरकिनार कर बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है। मांग की गई कि ऐसे में कंपनी में स्थानीय पढ़े-लिखे और तकनीकी दक्ष बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।