• Thu. Nov 28th, 2024

सुलभ इंटरनैशनल सिस्टम दिल्ली के नयना देवी इंचार्ज ने फंदा लगा कर दी जान

Byjanadmin

Dec 20, 2018

बिहार का रहने वाला था रजनी कान्त उपाध्याय

चार वर्षों से नयना देवी में सफाई का संभाल रहा था जिम्मा

जनवक्ता ब्यूरो नयना देवी
विख्यात तीर्थस्थल श्री नयना देवी में मन्दिर के समीप मन्दिर धर्मशाला में सुलभ इंटरनैशनल सिस्टम दिल्ली के नयना देवी के इंचार्ज रजनी कान्त उपाध्याय (29) निवासी बिहार ने अपने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी । मिली जानकारी के अनुसार रजनीकांत बिहार का रहने वाला था तथा सुलभ सिस्टम दिल्ली की कम्पनी में कार्य करता था तथा लगभग चार वर्षों से नयना देवी में सफाई का जिम्मे सम्भाले हुए था । बखूबी नयना देवी नगर परिषद तथा मन्दिर न्यास की सफाई की देखरेख करता था तथा लगभग सभी लोगों से सम्पर्क रखता था । सफाई की किसी भी प्रकार की शिकायत को तुरंत निपटारा करवा देता था । सुबह जब रामाशीष नामक लड़का उसे नाश्ता देने गया तो उसने कुंडी नहीं खोली । काफी देर आवाजें लगाने पर भी रजनीकांत ने जब कोई भी जबाब नहीं दिया तो रामाशीष ने खिड़की में झांक कर देखा कि रजनीकांत ने पंखे में फंदा लगाए हुए था । उसने तुरंत इसकी सूचना मन्दिर के कर्मचारियों को दी । मन्दिर के कर्मचारियों ने इसकी सूचना न्यास अध्यक्ष अनिल चौहान को दी । समाचार सुनते ही न्यास अध्यक्ष अनिल चौहान तथा पुलिस के थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा मौके पर पहुंचे । नगर परिषद के प्रधान मुनीश कुमार की देखरेख में धर्मशाला का कमरा खोला तथा पाया कि वहां पर रात का खाना वहीं पडा हुआ था । उसका मोबाइल फ़ोन वहीं पडा था उसमें लॉक लगा हुआ था ।

पुलिस अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु बिलासपुर भेजा जा रहां है पुलिस बारीकी से छानवीन कर रही है ! रजनीकांत की मृत्यु की सूचना उसके घर वालों को दे दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *