जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र में जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के एडवाइजरी बोर्ड में देश दुनिया के नामचीन डॉक्टरों के जुड़ने से अस्पताल सेवा की सार्थकता और लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा”सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को उनके पास जाकर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है।आज हिमाचल प्रदेश के बाहर भी लोग इस कार्यक्रम की चर्चा कर रहे हैं और इसमें अपनी भागीदारी के लिए आगे आ रहे हैं।अस्पताल सेवा के एडवाइजरी बोर्ड में देश और दुनिया के नामचीन डाक्टर जुड़ कर जनसेवा की इस मुहिम में अपने अनुभव और योगदान दे रहे हैं।राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी,सिंगापुर के कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर एलन प्रेमकुमार,टैगोर हार्टकेयर सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर विजय महाजन,जोशी अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन डाक्टर मुकेश जोशी,गंगाराम हास्पिटल के जानेमाने सर्जन डाक्टर विवेक बिंदल,मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के पद्ममश्री अवॉर्ड से सम्मानित डाक्टर महेश वर्मा,गंगाराम अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित डाक्टर हर्ष महाजन का अस्पताल सेवा से जुड़ना इस सेवा की सार्थकता और इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से मेरे संसदीय क्षेत्र में लोगों के बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने की मेरी मुहिम को लोग जितना प्यार दे रहे हैं,सेवा करने का मेरा विश्वास और इरादे उतने ही मजबूत हो रहे हैं।मुझे इस बात की ख़ुशी है कि इस सेवा की शुरुआत जिस मक़सद से की गई थी उसमें ये कामयाब हो रही है।