• Wed. Nov 27th, 2024

संगीत वह ताकत है जो मानसिक थकान व तनाव को दूर करता है : सुभाष ठाकुऱ

Byjanadmin

Dec 20, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुऱ
प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा के अतिरिक्त स्र्पोटस, सांस्कृतिक के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों एंव खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना सुनिश्चित करें, यह उद्गार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में केन्द्रीय छात्र सांस्कृतिक संघ तथा कालेज प्रशासन द्वारा महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय तंरग सांस्कृतिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। कहा कि संगीत वह ताकत है कि जो मानसिक थकान को दूर करने के साथ-साथ मन को तरोताजा करता है। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर पढाई तथा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ताकि बेहतर भविष्य का निर्माण सम्भव हो सके।
उन्होंने दिनप्रतिदिन बढ़ रहे नशे पर रोकथाम लगाने के लिए युवाओं के माता पिता से आग्रह किया कि वे युवाओं की दिनचर्या पर नजर रखें तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते रहें ताकि समाज में तेजी से फैल रही नशे जैसी कुरीतियों से युवाआंं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता व उर्जा का इस्तेमाल समाज को आगे ले जाने वाली रचनात्मक गतिविधियों में करना चाहिए।


ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है युवावर्ग इन योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार के साधन अर्जित कर सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत स्कूलों व कालेजों में उन होनहार पुराने विद्यार्थियों के नाम अंकित किए जाएंगें जिन्होनें स्कूल और कालेज का नाम रोशन किया है ताकि वर्तमान में स्कूलों व कालेजों में पढने वाले विद्यार्थी पुराने विद्यार्थियों से प्रेरित होकर आगे बढने के लिए प्रयास कर सके।
इस अवसर पर कालेज प्रिन्सिपल बृजबाला संख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की रिर्पोट पढ़ी। एससीए. की प्रधान ऋषिका ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कालेज में फिजिक्स व कैमिस्ट्री की एमएससी. की कक्षाएं आरम्भ की जाए ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य महाविद्यालयों में न जाना पडे़। उन्होंने काॅलेज के समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढील्लों, काॅलेज प्रबन्धन समिति अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, राकेश कुमार, बृजलाल, हंसराज, विनोद कुमार, वाईस प्रिंसीपल एसके. सोनी के अतिरिक्त काॅलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *