पत्रकारों की पेंशन संबधी कई मुददों पर खुलकर हुआ मंथन
शीघ्र जारी की जाएगी पत्रकार हैल्पलाईन
जनवक्ता ब्यूरो अर्की
नवगठित हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। वीरवार को बाघल प्रेस क्लब अर्की के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा के संगठन का विधिवत दामन थाम लिया। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा के अलावा क्लब के महासचिव अजय गुप्ता और महिला पत्रकार शहनाज भाटिया को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए वह दिन-रात उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे हैं। बता दें कि बीते 16 नवंबर को बद्दी में राज्यस्तरीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने एक ऐसा संगठन खड़ा करने पर बल दिया था जो पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर सके। इस मौके पर पत्रकारों से एक स्वर में हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन नाम का नया संगठन बना कर बद्दी के युवा व अनुभवी पत्रकार रणेश राणा को इसके प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी थी। वहीं, रणेश राणा ने उनको सौंपी गई जि मेदारी को बेहद गंभीरता से लिया और कहा कि वह दिन-रात एक करके प्रदेशभर के पत्रकारों को संगठित करेंगे और उनके हित के लिए कार्य करेंगे। इसी कड़ी में वीरवार को उन्होंने अर्की का दौरा किया, जहां बाघल प्रेस क्लब ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। क्लब को एचपीजेए का सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि छह माह के भीतर प्रांत के सभी जिलों का दौरा पूर्ण करके दस सूत्रीय एजेंडा बनाकर जयराम ठाकुर सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी हरियाणा की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करना चाहिए ताकि ताउम्र पत्रकारिता के माध्यम से हर वर्ग की आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीवन के अंतिम चरण में स मानपूर्वक जीवन जी सकें। इसके अलावा संसद में शीघ्र पेश होने वाले सामाजिक सुरक्षा बिल में असंगठित क्षेत्र की तर्ज पर पत्रकारों को शामिल करने की मांग उठाई जाएगी। जिला स्तर पर चार और उपमंडल स्तर पर दो पत्रकारों को मान्यता देने का मुददा भी सरकार से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पत्रकार हेल्पलाइन जारी की जाएगी ताकि किसी भी रूप में प्रताडि़त होने वाला पत्रकार अपनी शिकायत दर्ज करवा सके। इसके अलावा संगठन से जुडऩे वाले तमाम पत्रकारों को पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। बाघल प्रेस क्लब अर्की के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व महासचिव अजय गुप्ता ने प्रदेशाध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए उनका साथ देने का वादा किया। इस मौके पर जिला सोलन प्रभारी सुरेंद्र अत्री, प्रांत कार्यालय प्रभारी रूप किशोर ठाकुर , सतीश शर्मा के अलावा बाघल प्रेस क्लब के पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता, शहनाज भाटिया, योगेश शर्मा, योगेश चौहान, राकेश कुमार, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे।