• Wed. Nov 27th, 2024

चुने हुए प्रतिनिधियों की अनदेखी नहीं होगी बरदाश्त: ब्लाक कांग्रेस

Byjanadmin

Dec 21, 2018

भाजपा नेताओं का बुलाया जा रहा समारोहों में

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
ब्लॉक कांग्रेस श्री नैना देवी व जुखाला के अध्यक्ष रंजीत ठाकुर व बाबू राम सिसोदिया ने कहा है कि चुने हुए प्रतिनिधियों की अनदेखी किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल यही मंथन कर रहे हैं कि अपने संस्थान के सरकारी समारोह में कौन से भाजपा के नेता को मुख्यातिथि बनाया जाए, ताकि उन भाजपा के नेताओं को खुश रख कर अपने होने वाले तबादलों से बच कर किसी विशेष राजनैतिक विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा के मुख्य प्रवक्ता पूर्व विधायक रणधीर शर्मा से सवाल किया है कि सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाले पारितोषिक वितरण समारोह में किस मुंह से मुख्य अतिथि की भूमिका में आतिथ्य स्वीकार कर रहे हैं। अगर ऐसा ही है तो लोकतंत्र में चुने हुए नुमाइंदों की क्या भूमिका रह जाती है, उन्होंने कहा कि यहां भी एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो जाता है। क्या वर्तमान भाजपा की सरकार यह समझ बैठी है कि भाजपा के पदाधिकारी भी सरकारी अधिकारी हो चुके हैं। ऐसे में तो मुख्यमंत्री को चाहिए कि भाजपा के सभी पदाधिकारियों को सरकार में कोई न कोई स्थान दे दें ताकि व हर सरकारी समारोह में अपना मुख्यातिथि बनने का शौक पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि यही नहीं सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल किस हैसियत से भाजपा के इन नेताओं को इन सरकारी समारोहों में मुख्य अतिथि की भूमिका में बुलाते है। इस तरह से किसी भी राजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों को मुख्यातिथि के लिए दो बातों को अंकित करता है या तो ये सरकारी अधिकारी या स्कूलों के प्रिंसिपल की विशेष राजनैतिक दल का साथ देते हैं या फिर ये भाजपा की वर्तमान सरकार से डरे हुए हैं ताकि इनका तबादला कहीं और न कर दिया जाए या फिर इन अधिकारियों या स्कूल के प्रिंसिपलों को इन भाजपा के बड़े बड़े पदाधिकारियों के द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह भी भूल गई है कि इन सरकारी समारोहों में सरकार की क्या अधिसूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *