• Wed. Nov 27th, 2024

स्वच्छता की ओर बढ़ाया कदम राष्ट्र को स्वच्छ बनाने में निभा रहा कारगर भूमिका – सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Dec 21, 2018

बार्डों में मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
स्वच्छता की ओर बढ़ाया जा रहा भारत के प्रत्येक नागरिक का कदम समूचे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में कारगर भूमिका निभा रहा है। यह उद्गार विधायक सदर विधानसभा क्षेत्र सुभाष ठाकुर ने वार्ड न. 11 में नगर परिषद बिलासपुर द्वारा घर स्तर पर कूडा छंटाई हेतु आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे अपने घर, मुहल्ले व गांव के आस-पास के परिसर की सफाई का विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर शहर सैक्टरों में बटां हुआ एक व्यवस्थित शहर है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों के लोगांे को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद और विभिन्न पंचायतो में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर परिषद बिलासपुर के प्रत्येक वार्डों में निर्मित शौचालयों में जहां-जहां मुरम्मत की आवश्यकता होगी उन शौचालयों की मुरम्मत के लिए धन मुहैया करवाया जाएगा इसके अतिरिक्त शहर में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही अन्य पार्किंग स्थल चयनित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से शहर को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर उड़ान थियेटर के कलाकारों द्वारा गीत, संगीत व लघु नाटकों की प्रस्तुती कर लोगों को स्वच्छता के प्रति घर-घर स्तर पर सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके नगर परिषद के कूड़ा वाहन को देने के लिए जागरूक किया। कलाकारों ने बताया नगर परिषद के वाहन द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक गीला कूड़ा और शनिवार को सूखा कूड़ा एक़ित्रत किया जा रहा है।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा सोमा देवी, पार्षद नरेन्द्र पंडित, नवीन कुमार, मनोज पिल्लेई नंद लाल राही, विमला देवी, चमन गुप्ता, कृष्ण लाल उपाध्यय, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकासरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *