• Wed. Nov 27th, 2024

क्षेत्रीय अस्पताल में दंत डिजीटल स्क्रीनिंग मशीन का शुभारंभ

Byjanadmin

Dec 21, 2018

स्कूल दंत स्वास्थ्य शिक्षा वाहन की मुरम्मत को किए 1 लाख रूपए स्वीकृत : सुभाष ठाकुर

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला के लोगों को अब अपने दांतो की चिकित्सा करवाने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। दंत रोगियों के लिए जिला क्षेत्रीय अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में डिजीटल स्क्रीनिंग मशीन स्थापित कर दी गई है ताकि दंत रोगियों का उपयुक्त ईलाज संभव हो सके। यह जानकारी विधायक सुभाष ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल में डिजीटल स्क्रीनिंग मशीन का शुभारंभ करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि लगभग 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से स्थापित डिजीटल स्क्रीनिंग मशीन को एक डिजीटल एक्सरे मशीन एवं सेंसर्ज से इस्तेमाल किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस मशीन को दंत निदेशालय के माध्यम से स्थापित किया गया है। इस मशीन द्वारा दंत शल्य चिकित्सा, एंेडोडोंटिक चिकित्सा को बहुत ही बेहतर और कम समय में किया जा सकता है तथा रोगी स्वयं भी डिजीटल स्क्रीन में अपना दंत उपचार होते हुए देख सकता है। उन्होंने बताया कि स्कूल दंत स्वास्थ्य शिक्षा वाहन गत् 5 बर्षों से तकनीकी खराबी के चलते कार्य नहीं कर रहा था जिसकी मुरम्मत के लिए 1 लाख रूपए स्वीकृत करवाए जा चुके हैं , शीघ्र ही यह वाहन स्कूलों में जाकर बच्चों के दातों की देखभाल करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिलासपुर ही एकमात्र ऐसा जिला हैं जहां पर स्कूल दंत स्वास्थ्य शिक्षा वाहन की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय हस्पताल में पेयजल सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर तेैनात कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला बिलासपुर में एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर सीएमओ डा0 वीके चैधरी, एमएस डा0 राकेश आहुलवालिया, एमओएच डा0 परविन्द्र, दंत चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रशांत आचार्य, डा0 दिशा शर्मा सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *