जनवक्ता ब्यूरो शिमला
अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग मनीषा नन्दा की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आयेजित की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डीपी चरण-2 के अन्तर्गत शिमला बाईपास और नगर निगम से सम्बन्धित विभिन्न विषयों, सिंचाई व जन स्वास्थ्य और भू-अधिग्रहण कार्यालयों पर विचार विमर्श व समाधान किया गया।
मनीषा नन्दा ने बताया कि ज्वालामुखी बाईपास से कांगड़ा बाईपास तक के संरेखण को मंजूरी प्रदान की गई तथा इसका निर्माण पांच पैकेज, जिनमें शिमला से शालाघाट तक 25 किलोमीटर, शालाघाट से नौणीघाट 36, नौणी चौक से बघेड़ तक 16 किलोमीटर, बघेड़ से हमीरपुर बाईपास 36.6 किलोमीटर तथा हमीरपुर से ज्वालामुखी 36.4 किलोमीटर शामिल होंगे। प्रमुख अभियन्ता (परियोजनाएं) ए.के. चौहान, क्षेत्रीय अधिकारी एनएचएआई जी.एस. संघा, मुख्य अभियन्ता (एस.आर.पी.) लोकेन्द्र चौहान के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।