• Tue. Nov 26th, 2024

शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त एवं नैतिक शिक्षा भी प्रदान करें- राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Dec 21, 2018


खेल मैदान की रिटेनिंग वाल लगाने के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पाठशाला विद्या का वह मंदिर है जहां बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है। अध्यापक विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारयुक्त एवं नैतिक शिक्षा भी प्रदान करें तभी शिक्षा का स्तर सही मायनें में सार्थक सिद्ध होगा। यह उद्गार विधायक घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र राजेन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के बार्षिक पारिताषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयासरत है।


उन्होंने कहा कि बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों के लिए हर्षोल्लास का दिन होता है। इस दिन विद्यार्थियों को बर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों को मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए कर्तव्य निष्ठा के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लें। उन्होंने कहा कि खेलों में भी विद्यार्थी अपने भविष्य को बना सकते हैं वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का उचित मंच मिलता है जिसे आगे चलकर कैरियर के रूप में भी अपनाया जा सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है जो कि स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार और पूरे समाज का नाश कर देती है।
उन्होंने खेल मैदान में रिटेनिंग वाल लगाने के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आगामी शैेक्षणिक सत्र से स्कूल में कामर्स की कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की बार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा पुरस्कार लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए अभी से ही प्रयास करने को कहा।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयां
स्कूल प्रधानाचार्य नीलम वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की बार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष लेख राम शर्मा ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का आहवान किया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री सुरेश ठाकुर, सेवानिवृत आईएएस केडी लखनपाल, पंचायत प्रधान सुनीता धीमान, दाबला पंचायत प्रधान चिंत राम, एसडीओ आईपीएच यशपाल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अविभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *