• Tue. Nov 26th, 2024

जब तक जीव का हृदय शुद्ध नहीं होता तब तक भगवान कृपा नहीं करते

Byjanadmin

Dec 21, 2018


खैरियां गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते पंडित सुरेश भारद्वाज

चांद और चकोर के बीच का प्रेम इतना गूढ़ है कि किसी के मिटाए नहीं मिटता

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
कथा का श्रवण करती महिलाएं
इस दौरान धर्मशास्त्रों के सुंदर प्रसंगों में प्रेम की पराकाष्ठा का वर्णन करते हुए पंडित सुरेश भारद्वाज ने कहा कि चांद और चकोर के बीच का प्रेम इतना गूढ़ है कि किसी के मिटाए नहीं मिटता। उन्होंने बताया कि चकोर रात भर चंद्रमा को बिना पलकें मूंदे एकटक लगाकर देखता रहता है। क्योंकि चकोर चंद्रमा के प्रेम में इतना डूब चुका है कि उसे और कुछ नजर ही नहीं आता। स्वयं को भूलकर चकोर अपना सर्वस्व चंद्रमा पर होम कर देता है तथा यही प्रेम है। उन्होंने कहा कि चंद्रमा कृष्ण स्वरूप है तथा चकोर गोपी स्वरूप। पंडित भारद्वाज ने कहा कि पपीहा और बूंद का संबंध भी ऐसा ही है। पपीहे को यदि गंगा जल में भी डूबो दें तो वह पानी नहीं पिएगा। उसे तो केवल बारिश की बूंद से ही प्रेम है जब तक बारिश की बूंद उसके गले से नीचे नहीं उतरती उसे तृप्ति नहीं होती। पंडित सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को कथा का समापन होगा तथा पूर्णाहुति के बाद अटूट भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *