• Tue. Nov 26th, 2024

सण्डोली व बिलांवाली गुज्जरां को मिले वाटर एटीएम

Byjanadmin

Dec 21, 2018

दो गांव के नागरिकों को मिलेगा पीने का पानी

बीबीएनडीए के सीईओ चमन ने किए समर्पित

जनवक्ता ब्यूरो बददी
दून विधानसभा के हरिपुर संडोली में स्थापित चाकलेट उद्योग मोंडेलीज इंटरनेशनल की सामाजिक संस्था एफप्रो द्वारा बददी के हरिपुर संडोली व बिलांवाली गुज्जरां गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से दो वाटर एटीएम जनता को समर्पित किए। संडोली में स्थापित एटीएम का शुभारंभ बीबीएन विकास प्राधिकरण के सीईओ के.सी.चमन ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत संडोली के प्रधान भाग सिंह कुंडलस ने की। यह एटीएम सीएसआर के तहत चाकलेट कंपनी ने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए स्थापित किए हैं। कार्यक्रम का संचालन कैडबरी उद्योग के एच आर मैनेजर रणवीर सिंह ने किया। के सी चमन ने कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य होते रहने चाहिए और सिर्फ लाभ कमाने के लिए बल्कि हर उद्योग को जनकल्याण के लिए भी थोडा थोडा काम करते रहना चाहिए। पंंचायत प्रधान भाग सिंह व उपप्रधान देसराज चौधरी ने संडोली तथा राज संधू सह मीडीया प्रभारी बीजेपी ने बिलांवाली में वाटर एटीएम स्थापित करने पर कंपनी का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान भाग सिंह, उपप्रधान देसराज, सह मीडीया प्रभारी राज संधू, मोंडलीज कंपनी के रणवीर सिंह, प्रतीक कुमार, एफप्रो एनजीओ से राकेश शर्मा , ममता सिंह, शफी मोह मद, लज्जाराम, सोनू, मनीष कुमार, राज संधू, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, तेज्जाराम, चरणदास, गुरमीत सिंह, लेखराम, कमल, हरभजन, चांद संधू, गुरनाम, राम संधू व रविंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *