• Tue. Nov 26th, 2024

नप के प्रांगण में स्टाल लगा दी उद्योगों की महत्वपूर्ण जानकारियां

Byjanadmin

Dec 21, 2018

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए उद्यमी व व्यापारी-संजय कंवर

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए सभी विभाग जुटे

जनवक्ता ब्यूरो बददी

हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक विकास को और ज्यादा गति देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने घर द्वार जाकर विभागीय नीतियों से लोगों को अवगत कराना शुरु कर दिया है। बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में उद्योगों की आवक को और ज्यादा तेज करने के लिए तथा उद्यमियों की समस्याएं हल करने के लिए बददी बरोटीवाला के तमाम विभाग अब खुले मंचों पर आकर उपयोगी जानकारियां दे रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर परिषद बददी पार्किंग मैदान में अपने अपने विभाग का स्टाल लगाकर उद्यमियों व व्यापारियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखूबी बखान किया। बैंकिग सैक्टर से भी कई बैंकों ने यहां डेरा डाला हुआ है ताकि ऋण योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा उद्योगपतियों को मिल सके और वित्तीय संकट से उनको निजात मिल सके । इसके अलावा अधिकारियों ने उद्यमियों की विभिन्न भ्रांतियों का निराकरण भी किया। गौरतलब है कि पहली बार किसी सरकार ने बंद कमरों से बाहर निकल कर खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का आयोजन किया है। उप निदेशक उद्योग विभाग बददी संजय कंवर की देखरेख में एक दिवसीय कार्यशाला यहां चलेगी। उद्योग विभाग व सरकार का उदेश्य है कि इस प्रकार के प्रचार प्रसार से जहां पुराने उद्यमियों को तो लाभ होगा ही वहीं नए बनने वाले उद्यमियों को भी उद्योग जगत से जुडी बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि इस संवेग कार्यक्रम को केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ताकि उद्यमियों की समस्याओं का निवारण खुले दरबार में हो सके। संजय कंवर ने बताया कि कोई भी उद्यमी केंद्र सरकार के एमएसएमई से मिलने वाली सुविधाओं के साथ जयराम ठाकुर सरकार द्वारा उद्योगपरक योजनाओं का जिला उद्योग केंद्र में आकर कभी भी जानकारी ले सकता है। उपरोक्त सभी योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार की वैबसाईटों पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्टेट मिशन ऑन फूड प्रौसैसिंग बारे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर में दस विभागों में उद्योग विभाग से उपनिेदेशक संजय कंवर, नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, संजय चौहान, अमित कुमार, श्रम एंव रोजगार से मनीष करोल, रमन कुमार, नप के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह, ईएसआई से छेरिंग सैंपल, हेमराज, एम एस एम ई से नानक चंद निरीक्षक, ड्रग विभाग से मनीष कपूर, यूको बैंक से आंचल प्रबंधक जे.एन कश्यप,जे.पी नेगी,आर.एस राणा ,ओबीसी बैंक से रमेश सागर, पार्षद संदीप सचदेवा, तरसेम जुड्डी, कुलवंत चौधरी, अखिलेश कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर कई उद्यमियों ने संवेेग कार्यक्रम में आकर योजनाओं का लाभ उठाया।
विभाग के प्रयास सराहनीय-संदीप सचदेवा
कार्यक्रम में शिरकत करने आए युवा उद्यमी संदीप सचदेवा ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है और नए उद्यमियों को इसमें बहुत सारी जानकारियां मिलती है। उन्होने कहा क वह स्वयं दवा उद्योग लगाने की रणनीति बना रहे हैं । विभाग के ऐसे प्रयास बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसे खुलेआम लगाए गए कार्यक्रमों में कोई भी उद्योग व व्यापार संबधी जानकारी ले सकता है। मुझे यहां आकर कारखाना लगाने संबधी बहुत सी जानकारियों मिली है। उद्योग विभाग के ऐसे प्रयास मंडल स्तर पर होते रहने चाहिए।
विभाग हर समय जानकारी देने को तैयार-उप निदेशक
उप निदेशक उद्योग विभाग बददी संजय कंवर ने नप परिसर में पत्रकारों को बताया कि विभाग ने वर्तमान उद्यमियों को योजनाओं की जानकारी देने व युवाओं को प्रेरित करने तथा यहां आने के लिए निमंत्रण देने के उदेश्य से यह एक दिवसीय कैंप एक छत के नीचे लगाया गया था। विभाग गांव गांव शहरों में जाकर योजनाओं व संवेग कार्यक्रम तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों का बखान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *