• Tue. Nov 26th, 2024

पिकअप आप्रेटर सोसाईटी देगी दून पहाड़ के युवाओं को रोजगार

Byjanadmin

Dec 21, 2018

जसविंद्र चौधरी को पिकअप आप्रेटर सोसाईटी के प्रधान पद की कमान

जनवक्ता ब्यूरो बददी
ग्रामीण विकास सोसाईटी के तहत पिकअप ऑप्रेटर सोसाईटी अब दून व पहाड़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी। जिसके तहत शुक्रवार को इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने 1700 से 2000 किलो भार वाली नई पिकअप गाड़ी की पिकअप आप्रेटर सोसाईटी का गठन किया। जिसमें जसविंद्र चौधरी को प्रधान, लायक राम को निदेशक, बलदेव सिंह को उपप्रधान, प्रदीप कुमार चेयरमैन की कमान सौंपी गई। जबकी गुरपाल लवाणा, जसमेर सिंह, महेंद्र सिंह, अमर दास, बलदेव कुमार, जसबंत सिंह, राजेंद्र कुमार, कर्मचंद, बिट्टू, मंदीप सिंह को सदस्य चुना गया। पिकअप सोसाईटी के गठन का मु य मकसद दून व पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। नवनियुक्त प्रधान जसविंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाईटी आल ओवर इंडिया में उद्योगों का कच्चा व तैयार मॉल सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगी। इन नई पिकअप गाडिय़ों के पास ऑल इंडिया का परमिट रहेगा। वहीं सोसाईटी का मु य मकसद उद्योगों को बेहतर ट्रांस्पोर्ट सुविधा कम लागत में उपलब्ध करवाना है। जसविंद्र चौधरी ने बताया कि बीबीएन में मालवाहक यूनियने मनमाना किराया बसूल करती हैं जिससे उद्यमी में परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इस नई पिकअप सोसाईटी में दून व पहाड़ क्षेत्र के सभी लोग अपनी गाड़ी डाल सकते हैं जिसके लिए मेंबरशिप ओपन है। मेंबरशिप लेने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों से लोग संपर्क साध सकते हैं। इससे जहां उद्यमियों को लाभ मिलेगा वहीं युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। अध्यक्ष ने कहा कि सोसाईटी निष्पक्षता और ईमानदारी से काम करेगी और पूरे देश में बीबीएन के उद्यमियों को ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *