• Tue. Nov 26th, 2024

सुजानपुर विधानसभा की पंचायत करोट के बडेयी गाँव के पांच दर्जन लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

Byjanadmin

Dec 21, 2018

करोट में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मण्डल भाजपा ने हार पहना कर किया नए सदस्यों का स्वागत अभिनंदन

नये सदयों ने कहा कांग्रेस से मोह भंग, कांग्रेस ने वोट हड़पने के बाद नहीं ली सुध,

जनवक्ता ब्यूरो सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा में कांग्रेस का ग्राफ बहुत तेजी से निचे गिर रहा है जिसका प्रमाण आज विधानसभा के करोट गाँव में देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल एक कार्यक्राम के सिलसिले में स्कूल पहुंचे थे| अभी कार्यक्रम चल ही रहा था कि पास लगते गाँव के पांच दर्जन लोग कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई| इन लोगों का कहना था की कांग्रेस पार्टी ने चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखा कर उनके वोटों पर तो डाका डाल लिया लेकिन चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत के बाद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं बचा है| कुछ लोगों को इक कुर्सी मिल गयी वह अपने आप में ही खुश हैं और उनके गाँव का सुधार भूल गये, बड़े बड़े वायदे जो वह सुजानपुर को स्विट्जरलैंड बनाने के करते थे सब हवा हो गये हैं| उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस से मोह अब खत्म हो चुका है और वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल के नेतृतव में आस्था जताते हैं जिन्होंने दो बार प्रदेश में मुख्यमंत्री बन कर न केवल इस क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश के विकास को नयी बुलंदियों पर पहुँचाया था|
कैप्टन रणजीत सिंह की अगुवाई में मण्डल भाजपा ने नये सदस्यों का हार पहना कर पार्टी में अभिनंदन किया और नए सदस्यों ने पूर्व सीएम से भी आशीर्वाद प्राप्त किया|
पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों में अशोक कुमार, सविता देवी, वीर करन सिंह, सुभाष चंद, महेन्द्रा देवी, जगदीश चंद, रिद्रो देवी, सुदेश कुमारी, नरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, समरजीत सिंह, कुलदीप चंद, गुरुध्यान सिंह, विचित्र सिंह, देश राज, सुनील कुमार, अभिलाष,कुमार, सुनीता कुमारी, नीरज कुमार, लक्की, अंजना कुमारी, सुरेश कुमार, निशु कुमारी, कमलजीत, पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, त्रेखा कुमारी, रिंकू, संजय कुमार, इंदु कुमारी, पवना कुमारी, प्रकाश चंद, सपना कुमारी, रक्षा कुमारी, विन्दु कुमारी, सन्नी कुमार, पंकज, राम प्यारी, ध्यान चंद, मयूरा कुमारी, कृष्णा कुमारी, व्मला देवी, ईस्वर दास, ज्ञान चंद, राज कुमारी, बिष्ण कुमार, राज कुमार, सुमन कुमारी, प्रदीप कुमार, अनु कुमारी, नेहा कुमारी, मीना कुमार, अखिल कुमार दिव्या कुमारी सोनू, आरती देवी और कृष्णा देवी सहित 60 लोगों के नाम शमिल हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *