• Tue. Nov 26th, 2024

जीवन के हर क्षेत्र, हर पहलू में ठीक तरह से विकसित बच्चा ही सही मायने में शिक्षित: धूमल

Byjanadmin

Dec 21, 2018

पूर्व मुख्यमंत्री ने करोट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार विद्यार्थियों को बांटे पुरुष्कार

पूर्व सीएम ने सम्बोधन में बताया क्षेत्र के विकास को 93 लाख रूपए मंजूर

जनवक्ता ब्यूरो सुजानपुर
जीवन के हर क्षेत्र, हर पहलु में ठीक तरह से विकसित बच्चा ही सही मायनों में शिक्षित होता है| सुजानपुर के करोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही| पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र पुस्तकों को पढ़ना, रटना, फिर परीक्षाओं में पूछे सवालों का उत्तर लिख कर सर्टिफ़िकेट ग्रहण कर नौकरी प्राप्त करना ही शिक्षा का उद्देश नहीं है| बल्कि बच्चे के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास तथा जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में बच्चे का उपयुक्त दृष्टिकोण शिक्षा का सही उद्देश्य होता है| पूर्व सीएम ने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी सांस्कृतिक गतिवधियों में समाजहित का सन्देश छुपा होने के लिए प्रसंशा भी की| उन्होंने बच्चियों द्वारा संस्कृत में गाये गए श्लोकों की तारीफ की|
प्रो० धूमल ने आश्चर्य एवं प्रसनता प्रकट करते हुए कहा कि कुछ समय पहले जब प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी जी स्कॉटलैंड देश के दौरे पर गये थे तब वहां की बच्चियों ने संस्कृत में स्वागत गीत गा कर उनका अभिनंदन किया था| हमीरपुर जिला के स्वतंत्रता सैनानी यशपाल जी की समृतियों को उल्लेख करते हुए प्रो० धूमल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में यशपाल जी ने सपना देखा था कि मेरा देश इतना महान बने की जिस तरह अंग्रेजों ने भारत पर राज किया उसी तरह भारत भी उन्ह अंग्रेजों पर राज करे| आज अंग्रेजों की बच्चियां भारत के प्रधानमन्त्री के स्वागत के लिए संस्कृत में गीत गातीं हैं तो दुनिया में इससे बड़ा संदेश क्या होगा कि भारत पर 260 साल राज करने वाले अंग्रेजों की बच्चियां हमारी भाषा में गीत गा रही हैं| इससे बड़ा भारत का राज क्या हो सकता है|
पूर्व सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था गीता का ज्ञान भगवान् श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था, जो खुद उठा नहीं सकता वह तीर क्या चलाएगा, क्या लड़ाई लड़ेगा| स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग होता है| इसलिए पढ़ाई का क्षेत्र हो, खेल का मैदान हो या फिर सांस्कृतिक गतिविधियों की बात हो बच्चों को हर क्षेत्र में भाग लेकर अपने व्यक्तितव का सर्वांगीण विकास करना चाहिए| उन्होंने स्कूल के बच्चों को शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल होने पर बधाई दी| उन्होंने अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए भी बधाई दी|
पूर्व सीएम ने कहा कि जीवन में दो ही रिश्ते ऐसे हैं जहां पर एक के आगे बढ़ने से दूसरा इर्ष्या नहीं करता है वह रिश्ते हैं मन-बाप और सन्तान का तथा अध्यापक और विद्यार्थी का| बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्व सीएम ने पुरुष्कार प्राप्त करने वाले होनहारों को बधाई दी तो अन्य बच्चों को अगली बार अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी|
पूर्व सीएम ने सांसद भारत दर्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि योजना के पहले चरण में चालीस बच्चे भारत भ्रमण करके अभी हाल ही में वापिस लौटे हैं, और विशेष बात यह है कि वह सभी बच्चियां ही थी| उनका उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था जब वह वापिस लौट कर हमीरपुर पहुंची और मीडिया वालों से अपना अनुभव साझा कर रही थीं| उन बच्चियों में से कुछ ने कहा कि वह अगली परीक्षाओं में और भी अच्छा प्रदर्शन कर फिर से भारतभ्रमण पर जाना चाहेंगी| पूर्व सीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टेलेंट की यहाँ के बच्चों में भी कमी नहीं है और यहाँ के अध्यापक भी बच्चों को निखारने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे तो निश्चित तौर पर इस स्कूल के बच्चे भी अच्छा प्रदर्शन कर इसी तरह भारत भ्रमण पर जायेंगे| पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि में रोड निहारी से हरिजन बस्ती दरबोड-बल्ली के लिए लिंक रोड के लिए 46 लाख 25 हज़ार रूपये और एक अन्य लिंक रोड सलगून-हीरा से बडबदार-करोट सड़क तक के लिए 24 लाख 22 हज़ार रुपये, क्षेत्र में कुछ सड़क मार्गों को विकसित करने के लिए कलवर्ट बनेंगे जिस के लिए पांच लाख, निहारी- बल्ली सड़क में पड़ने वाली पुली के स्लैब के लिए 8 लाख रूपए, करोट पंचायत के हाल के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं|

इस अवसर पर कैप्टन रणजीत सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष राकेश ठाकुर, बीना कपिल, प्रिंसिपल यशपाल सिंह सहित स्कूल प्रबन्धन, प्रधान सुमन, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यार्थी, अभिभावक और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *