• Tue. Nov 26th, 2024

सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज में किए 34 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास

Byjanadmin

Dec 22, 2018

भोटा से कंजयाण तक फ़ूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 34 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए । मुख्यमंत्री का भोरंज विधानसभा क्षेत्र का यह पहला प्रथा। भोटा हेलीपैड से लेकर कंजयाण तक सीएम जयराम ठाकुर का लोगों ने फ़ूलमालाओं से स्वागत किया ।सबसे पहले मुख्यमंत्री ने तमरोह में 2 करोड़ 79 लाख 89 हजार रूपए की लागत से बनने बाली जखयोल चरण दो उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी । इसके उपरांत चाब मोड़ में 3 करोड़ 37 लाख 55 हजार रूपए की राशि से निर्मित मुंडखर-चाब-लगमनवीं संपर्क सड़क तथा 3 करोड़ 9 लाख 91 हजार रूपए की राशि से बनने वाली कोट-जाहू सड़क का भूमि पूजन तथा बाद में 4 करोड 43 लाख 65 हजार रूपए से होने बाले चैंथ खडड के तटीकरण कार्य की आधारशिला रखी । जय राम ठाकुर ने भोरंज में 10 करोड़ 64 लाख 65 हजार रूपए की राशि से बनने बाले 50 बिस्तरों के अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद डेरा परोल में 46 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित पशु अस्पताल भवन का उदघाटन किया । इसके साथ ही सीएम ने डेरा परोल में 5 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए की राशि से निर्मित अम्मन, कच्छोटी तथा महल उठाऊ पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री ने कंजयाण स्थित राजकीय महाविद्यालय भोरंज में 1 करोड़ 46 लाख 45 हजार रूपए की राशि से के नव निर्मित आवासीय भवनों का उदघाटन तथा कुणाह खडड पर 2 करोड़ 16 लाख 56 हजार रूपए की राशि से बनने बाले चैक डैम की आधारशिला रखी । इस मौक़े पर उनके साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर , पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विधायक कमलेश कुमारी , एमएलए नरेंद्र ठाकुर, विभिन्न बोर्डों निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *