• Mon. Nov 25th, 2024

मतभेद भूल समस्याओं को लेकर एकजुट होना पडेगा – रणेश राणा

Byjanadmin

Dec 22, 2018

कुनिहार के दोनो प्रैस क्लबों ने थामा हिमाचल जनर्लिस्ट एसोसिएशन का दामन

दूसरों की आवाज उठाने वाले क्यों है सरकार की अनदेखी का शिकार

जनवक्ता ब्यूरो
कुनिहार

हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सोलन जिले के कुनिहार में प्रांतीय अध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर के दोनो प्रैस संगठनों कुनिहार प्रैस क्लब व प्रैस क्लब कुनिहार ने हिप्र जनर्लिस्ट एसोसिएशन का दामन थाम लिया और लगभग 19 पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की। स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी पत्रकार संगठन का प्रदेशाध्यक्ष या कोई पत्रकार संगठन का पदाधिकारी कुनिहार आया है और हमें महसूस हुआ है कि हम भी किसी संस्था के अंग है। और कोई तो है जो शोषण का शिकार हो रहे पत्रकारों की लडाई लडने के लिए आगे आया है। एचपीजेए के प्रदेश प्रवक्ता व जिला सोलन के प्रभारी सुरेंद्र अत्री ने बताया कि इस दौरान प्रैस क्लब कुनिहार के अध्यक्ष देवेंद्र तनवर व महासचिव सुभाष चंद तथा कुनिहार प्रैस क्लब के प्रधान प्रदीप पुरी व महामंत्री रणजीत सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने कुनिहार के पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए वह दिन-रात उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने दोहराया कि वह दिन-रात एक करके प्रदेशभर के पत्रकारों को संगठित करेंगे और उनके हित के लिए कार्य करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने छोटी विलायत के नाम से मशहुर कुनिहार नगर का दौरा किया, जहां दोनो लोकल पत्रकार संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनो प्रैस क्लबों को एचपीजेए का बाकायदा सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि छह माह के भीतर राज्य के सभी जिलों का दौरा पूर्ण करके दस सूत्रीय एजेंडा बनाकर जयराम सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी हरियाणा की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करना चाहिए ताकि ताउम्र पत्रकारिता के माध्यम से हर वर्ग की आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीवन के अंतिम पडाव में स मानपूर्वक जीवन जी सकें। जिला स्तर पर चार और उपमंडल स्तर पर दो पत्रकारों को मान्यता देने का मुददा भी सरकार से उठाया जाएगा वही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सरकार कोई पॉलिसी बनाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पत्रकार हेल्पलाइन जारी की जाएगी ताकि किसी भी रूप में प्रताड़ित होने वाला पत्रकार अपनी शिकायत दर्ज करवा सके। इसके अलावा संगठन से जुड़ने वाले तमाम पत्रकारों को पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी सुरेंद्र अत्री, प्रदेश कार्यालय सचिव किशोर कुमार, कुनिहार के पत्रकार देवेंद्र तनवर, प्रदीप पुरी, रणजीत सिंह, सुभाष कुमार, अक्षरेश शर्मा, अजय जोशी, दीपक चौधरी, लोकेंद्र कंवर, रुमित सिंह, राकेश कुमार, प्रतिभा, मुकेश कुमार, चंद्र प्रकाश नेगी, पंकज तनवर, मनोज कुमार, नरेश कुमार, अजीत कुमार, कमला जोशी व दीवान चंद ने एचपीजेए को समर्थन देने की बात दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *