वार्षिक परीक्षा परीक्षा सिर पर सरकार शिक्षकों के तबादले करने में जुटी
इस संबंध में रामलाल ठाकुर ने सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिख कर भेजा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
कांग्रेस में राज्य महा सचिव एवं श्री नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर फिर से हमला बोला है। कहा की सरकार शिक्षकों के तबादले करने में जुटी है। जबकि वार्षिक परीक्षा परीक्षा सिर पर है। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी क्षेत्र की ही बात करें तो स्कूलों में शिक्षकों के दर्जनों पद रिक्त है। पार्टी के राज्य प्रवक्ता अपने राजनीतिक द्वेश के कारण शिक्षकों के तबादले करवाने में जुटे है। उन्होंने प्रदेश के सीएम और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई। इस संबंध में रामलाल ठाकुर ने सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिख कर भेजा है। वहीं उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाअधिकारी स्कूलों और अन्य लोग सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें मुख्यातिथि बनाने का अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव डाल रहे है। अगर कोई ऐसा नहीं करता तो उन्हें तबादले की डर दिखाया जा रहा है। जिस कारण अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का महौल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश में साफ है कि कोई भी पार्टी पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि नहीं होगा। लेकिन इसके बाद भी भाजपा पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रमों पर मुख्यातिथि बन कर पहुंच रहे है। वहीं इन मौके पर जब राजनीति भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे कार्य पर जल्द रोक लगानी चाहिए। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भीर सवाल उठाए है। उन्होंने जिला प्रशासन को साफ किया है कि प्रशासन भाजपा के लिए काम नहीं कर रहा है। अगर प्रशासन की ओर से ऐसा ही नकारात्म रवैया रहा तो इस मामले को कांग्रेस गंभीरता से लेगी और उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज भी नहीं करेगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान भी विशेष रूप मौजूद रहे।