पंचायत के लोग अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के सामने रख सकेगें
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
लोगों की समस्याओं का निपटारा पंचायत स्तर पर ही किया जा सके इसके लिए उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में वैब वीसी. पोर्टल (वीडियो काॅन्फ्रैस) बनाया गया है। जिसके माध्यम से उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया लोगों से सीधे बात करेगें तथा उनकी समस्यांए सुनेगें और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों के धन और समय की बचत हो सके और लोगों को सरकारी कार्यालयों चक्कर न लगाने पडे तथा उनकी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही किया जा सके। इसके लिए उपायुक्त कार्यालय में एम. पिन बनाया गया है जिसके माध्यम से सम्बन्धित पंचायत सचिव को सन्देश भेजा जाएगा और वह लोगों से सीधी वीडियो काल करवाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि इस कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके। इस ऐप के माध्यम से उपायुक्त बिलासपुर उपलब्धता के आधार पर जिले की किसी भी पंचायत के लोगों से प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक बात की जा सकते है। उन्होने बताया कि उस पंचायत सचिव को एम. पिन पोर्टल के माध्यम से संदेश भेजा जाएगा और पंचायत के लोग अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के सामने रख सकेगें।