• Mon. Nov 25th, 2024

कांग्रेस जाते जाते घोषणाएँ करती है हम आते ही काम करते हैं : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

Dec 22, 2018

भोरंज विस क्षेत्र के कंजयाण में सीएम ने गिनवाई एक साल की उपलब्धियाँ

– कहा जनमंच में कांग्रेसी भी पहुँच रहे समस्याएँ हल करवाने

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोरंज विस क्षेत्र के कंजयाण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विकास व काम के लिए हेलीकापटर का प्रयोग करते हैं।उन्होंने एक साल के कार्यकाल में 62 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएँ हल की । विरोधी हेलीकप्टर को लेकर बेवजह शोर मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनमंच कार्यक्रम शुरू कर प्रशासन को जनता के बीच पहुँचाया । इससे हज़ारों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ।इन कार्यक्रमों में मंत्री भी मौजूद रहते हैं। बीस हज़ार से ज़्यादा समस्याएँ मौक़े पर ही निपटाई गयी । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोग भी जनमंच में पहुँच अपनी व लोगों की समस्याएँ हल करवा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना की उम्र 80 साल से घटाकर 70 साल कर दी । 1.70 लाख नए लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया।हिमाचल को एक साल में नौ हज़ार करोड़ रुपए केंद्र से विकास के लिए मिले हैं। कुल मिलाकर 14 हज़ार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने हिमाचल के विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए प्रदान किए हैं। सीएम ने कहा कि हमारे प्रयास सफलता की ओर तेज़ गति से बढ़ रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की आवश्यकता देश को तो है ही, लेकिन हिमाचल के लोगों को मोदी जी की आवश्यकता अति ज़रूरी है। जब भी प्रदेश के लोगों पर संकट आया केंद्र सरकार ने हमारी मदद की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसम्बर को धर्मशाला आयेंगे । उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से पूर्व हिमाचल के हर घर में गैस का चूल्हा होगा ।प्रदेश सरकार ने हिमकेयर के नाम से हैल्थ योजना शुरू की जिसमें पाँच लाख रुपए का बीमा किया गया है। जन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल , सांसद अनुराग ठाकुर , आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर , विधायक कमलेश कुमारी ने भी सम्बोधित किया ।

हमेशा याद रहता है स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान जैसा व्यक्तिव
सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज के विधायक रहे व पूर्व मंत्री स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान को भी याद किया ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धीमान हिमाचल में लम्बे समय तक लगातार एक विधानसभा से एक ही पार्टी से जीतने वाले विधायक रहे । काम के प्रति उनका समर्पण हमेशा प्रेरणादायी रहा ।मंत्री रहते हुए स्वर्गीय धीमान जी लोगों के बीच घिरे रहते थे व लोगों के काम करते थे ।

विधायक कमलेश कुमारी की महिलाओं पर है पकड़
सीएम जयराम ठाकुर ने विधायक कमलेश कुमारी की ख़ूब प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश ने पंचायत स्तर में काम किया । इसीलिए जनसभा में महिलाओं की संख्या ज़्यादा है। सीएम ने पुरुषों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि पुरुष तो एक कोने में सिमटें हैं। सी एम ने ख़ुशी व्यक्त की कि समाज में महिलायें व बेटियाँ आगे बढ़ रही हैं। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में पचास प्रतिशत आरक्षण

भोरंज में खुलेगा आईपीएच व पीडबल्यूडी डिविज़न

जयराम ठाकुर ने घोषणा की कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपए से पेयजल योजना बनेगी। सीर खड्ड के तटीयकरण के लिए 157 करोड़ रुपए की योजना भेजी है। केंद्र सरकार से शीघ्र स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा। भोरंज में आईपीएच डिवीज़न व पीडबल्यूडी डिवीज़न खोलने की घोषणा करते ही जनसभा तालियों से गूँज उठी। उन्होंने कहा कि भोरंज में बस स्टैंड व अन्य माँगों को भी शीघ्र पूरा करेंगे उन्होंने भोरंज विस क्षेत्र में बडेहर स्कूल को हाई से प्लस टू करने की घोषणा की।इसके अलावा भोरंज सिविल अस्पताल में 50 बेड का प्रबंध होगा । अभी वहाँ 15 बेड हैं। उन्होंने भोरंज अस्पताल को एफ़आरयू अस्पताल बनाने की घोषणा भी की । ज़ाहू में पशु औषधालय भी खुलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *