अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक रहें
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करके प्रतिस्पर्धा में आगे जाएगा वही विद्यार्थी निर्धारित लक्ष्य को पाने में सफल होगा। यह बात कृषि जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दे रही है ताकि बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत वर्ष की तुलना में शिक्षा के बजट में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने अध्यापकों को पूरी कर्तव्य निष्ठा लगन व ईमानदारी के साथ संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों से निकले होनहार विद्यार्थियों को स्कूलों के साथ जोड़ने के लिए अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से स्कूल का नाम रोशन करने वाले पुराने छात्र जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में एक उच्च मुकाम हासिल किया है उनके नाम स्कूल पटिकाओं में दर्ज किए जा रहे हंै ताकि वे बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक रहें तथा उन्हें समय-समय पर अच्छाइयों और बुराइयों के प्रति सचेत करते रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा एक गंभीर समस्या है जिसे समाज में जड़ से उखाड़ने के लिए सभी को मिलजुल कर आगे आना होगा।
उन्होंने मिनर्वा स्कूल के अध्यापक और प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों ने जो अनुशासन का परिचय दिया है वह सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बोर्ड में स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आगामी वर्ष भी बच्चे बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम अंकित करवाने में सफल होंगे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि जब भी उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी उस आवश्यकता को पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह घुमारवीं क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहां पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को आधार कार्ड बनाने के लिए अब इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड अब स्कूलों में ही बनाए जाएंगे। उन्होंने मिनर्वा स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड बनाने पर कहा कि विभाग को निर्देश दिए जाएंगे की माह में एक बार स्कूल में जाएं और बच्चों के आधार कार्ड बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 31 हजार रूपये की राशी स्वीकृत करने की घोषणा की।
विधायक विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं राजेंद्र गर्ग ने मंत्री का घुमारवीं में आने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रतिभाओं को देखने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों की शिक्षा में रुचि के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों की सहभागिता की झलक देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा समाज के सामने एक गंभीर चुनौती है और इस चुनौती का सामना करने के लिए युवा वर्ग आगे आए क्योंकि आज का युवा कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए समाज का हर वर्ग आगे आए क्योंकि भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिले की संस्कृति की झलक देखने को मिली बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
स्कूल प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल अध्यापक अनिल ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा जिला आईटी प्रमुख राजेश शर्मा जिला फेडरेशन डायरेक्टर महेंद्र रतलाम नगर परिषद पार्षद प्रमिला रतवा अमृता शर्मा अनीता शर्मा सोमेश चड्ढा प्रबंध निदेशक मिनर्वा स्कूल सुखदेव चंदेल उप प्रधानाचार्य राकेश चंदेल के अतिरिक्त विनय शर्मा नरेश शर्मा कमल ठाकुर प्रेम सिंह के अलावा बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।