मजदूरों ने बिना किसी इजाजत के रब्बर के पेड़ को काट दिया
जनवक्ता ब्यूरो परवाणु
पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार व् सवयंसेवी संस्थाएं हर संभव प्रयास कर रही है तथा लोग भी इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं ! सरकार के प्रयासों को चुनौती देते हुए कुछ लोग इसे नज़रअंदाज़ कर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहे हैं ! परवाणू के सेक्टर 6 में इसी प्रकार नगर परिषद् द्वारा किये जा रहे टाइलों के काम को पूरा करने के लिए काम कर रहे मजदूरों ने बिना किसी इजाजत के वहां लगे रब्बर के पेड़ को काट दिया ! स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तथा काम रोकने को कहा साथ ही नगर परिषद् से इसकी जानकारी मांगी मगर नगर परिषद् ने इस तरह की किसी भी इजाजत से इंकार कर दिया ! यह जानकारी सेक्टर 6 निवासी अतुल शर्मा ने दी उन्होंने कहा की जिस वक्त पेड़ कटा जा रहा था तब उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों रवि पुनिया,विनोद ठाकुर, रणजीत सिद्धू, रजनीश , अमीन चंद , के एल धार व् उमेश ने पेड़ ना काटने को कहा जिस पर उन्होंने इसकी इजाजत होने की बात कही और पेड़ को पूरी तरह काट दिया जिस पर अतुल ने नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास से संपर्क साधा व् उनसे इस बारे में पूछा जिस पर उन्होंने साफ़ इंकार करते हुए कहा की इस प्रकार की कोई इजाजत किसी को नहीं दी गयी है ! इसके बाद अतुल ने नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी से बात की उन्होंने भी इस प्रकार की किसी भी इजाजत से इंकार करते हुए जाँच की बात कही ! अतुल व् अन्य स्थानीय लोगों ने इसे ठेकेदारों व् नगर परिषद् की लापरवाही बताया है , उनका कहना है की बिना इजाजत पेड़ काटा जाना ठेकदारों के हौंसले व् नियमों की अनदेखी पर नगर परिषद् का कोई प्रभाव नहीं है ! शर्मा ने कहा की वन विभाग से संपर्क करने पर यह जानकारी मिली की उनके पास पेड़ काटने के लिए कोई आवेदन नहीं आया है व् न ही कोई इजाजत दी गयी है, और यदि बिना इजाजत पेड़ काटा गया है तो इसके लिए नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए ! उन्होंने कहा की नगर परिषद् के ठेकेदारों द्वारा पहले भी कई गलत काम किये गए हैं जिन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा है परन्तु इस प्रकार पेड़ों के कटान व् पर्यावरण से छेड़छाड़ सहन नहीं किया जायेगा तथा इस मामले की पूरी जांच नगर परिषद् द्वारा कराइ जाएगी व् दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही की मांग की जाएगी !
बॉक्स :-
जांच के आदेश दिए
पेड़ काटने का मामला हमारे संज्ञान में आया है नगर परिषद् की और से पेड़ काटने की कोई इजाजत किसी भी ठेकेदार को नहीं दी गयी है ! इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी !
सुधीर शर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् परवाणू