• Wed. Nov 27th, 2024

हिम नेवल सोशल वेलफेयर सोसाइटी का प्रथम सम्मेलन हमीरपुर में नेवी दिवस के रूप में मनाया गया

Byjanadmin

Dec 23, 2018


जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
भारतीय नौसेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से गठित हिम नेवल सोशल वेलफेयर सोसाइटी का प्रथम सम्मेलन हमीरपुर में नेवी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एडीजीपी कश्मीर सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कर्म प्रधानता पर जोर देते हुए कहा कि मेहनत के आगे किस्मत भी झुक जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम स्वयं अपने गुरु है किसी भी कार्य को आत्ममंथन के साथ करते हैं तो उसकी सफलता निश्चित है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एक कहानी सुनाकर भाग्य भरोसे न बैठकर कर्म करके आगे बढ़ने का आह्वान किया। सोसायटी चेयरमैन एवं एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार ने कहा सोसायटी के गठन का मुख्य उद्देश्यय नेवी से सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों सहित समाज के अन्य बच्चों को राष्ट्रीयता, सामाजिक कार्य और नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरित करना है । वहीं सोसायटी बेटियों की शादी व अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सोसायटी में विभिन्न पदों पर सेवानिवृत्त व सेवाएं दे रहे अधिकारी बच्चों की करियर काउंसलिंग भी करेंगे। शर्मा ने बताया कि यह संस्था का पहला कार्यक्रम है जिसमें आज संस्था ने नेवी डे मनाया और भविष्य में भी संस्था प्रत्येक वर्ष में दिसंबर माह में नेवी डे मनाया करेगी जिसमें नौ सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त लोग भाग लिया करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोशिश भी की जाएगी संस्था नोसेना से जुड़े लोगों का आपस में मेलजोल बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी आगे आए। उन्होंने बताया कि संस्था का यह भी प्रयास है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को भी कार्यक्रम का आयोजन करे। सम्मेलन में सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य हरिचंद बन्याल व सबसे युवा सदस्य अंकुर शर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सोसायटी के वाइस चेयरमैन दीप कुमार बन्याल, महासचिव जसवंत लगवाल, कोषाध्यक्ष कमल नाथ, निदेशक सुभाष चोपड़ा, संयुक्त सचिव पवन कुमार व गंधर्व ¨सह मौजूद रहे। संस्था के ं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मेजर सेवानिवृत्त रघुवीर सिंह वर्तमान उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग उन नौ सैनिकों और कार्यरत व सेवानिवृत्त सैनिकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से भिन्न भिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं एवं सहायता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सेवाकाल में मृत्यु प्राप्त सैनिकों के आश्रित और विधवाओं को मिलने वाली सहायता व सुविधा के बारे में भी बताया और हर समय सैनिकों की सहायता के लिए तत्पर रहने का वादा किया। संस्था संरक्षक के रूप में सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत हरिचंद बनयाल ने आए हुए सभी सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि संस्था का अपना भवन बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नौसेना से जुड़े किसी व्यक्ति का परिवार यदि वित्तीय संकट में तो उस के उत्थान के लिए संस्था को आगे आना होगा। इस अवसर पर संस्था ने डीजे और तंबोला प्रतियोगिता भी करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *