• Wed. Nov 27th, 2024

मनाली शरदोत्सव 2 से 6 जनवरी तक : गोविंद ठाकुर

Byjanadmin

Dec 24, 2018


जनवक्ता
मनाली

वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं विंटर कार्निवल मनाली के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिले का प्रसिद्ध विंटर कार्निवल मनाली में आगामी 2 से 6 जनवरी, 2018 तक धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्निवल से एक दिन पूर्व पहली जनवरी को ब्यास आरती पूजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के 5000 से भी अधिक लोग भाग लेंगे। इन लोगों में विशेषकर घाटी के देवी-देवताओं को कारदार, पुजारी व अन्य लोग शामिल होंगे और एक साथ ब्यास की आरती करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की आराध्य देवी मॉं हिडिम्बा की झांकी भी निकाली जाएगी, जो स्थानीय लोगों सहित सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र होगी। इस अवसर पर एकत्रित 5000 से अधिक लोग मनाली माल रोड़ पर एक साथ वन्दे मातरम् का गायन करेंगे। इसमें क्षेत्र के महिला मण्डलों की अह्म भूमिका और उपस्थिति रहेगी। सभी महिलाओं कुल्लू के पारम्परिक परिधानों में सुस्सजित होंगी ताकि यहां की समृद्ध संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली कार्निवल के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। यह साहसिक खेलें शातरू जोत, सोलंग नाल, गुलाबा तथा मढ़ी इत्यादि बर्फीले क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बर्फ के दीदार के लिए तथा नव वर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में देसी व विदेशी सैलानी दिसम्बर-जनवरी माह के दौरान मनाली आते हैं और साहसिक खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है और साथ ही स्थानीय नवोदित खिलाड़ियों को मौका प्रदान करना है। साहसिक खेलों के अलावा मनाली में अन्य नियमित रूप से खेली जाने वाली खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
वन मंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवल के दौरान कुल्लू जिला के वाद्य यंत्रों का बखूबी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हमारी प्राचीन परम्पराएं कहीं न कहीं लुप्त हो रही हैं और इन्हें जीवित रखना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इसी प्रयास में मनाली कार्निल के दौरान पारम्परिक परिधानों तथा वाद्य यंत्रों का बड़े पैमाने पर उपयोग व प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्निवल में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जाएंगे और इसके अलावा सिने जगत के कलाकार भी अपार जनसमूह का मनोरंजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *