जनवक्ता
कुल्लू
वन तथा परिवहन मंत्री गोविंद सिह ठाकुर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को कुल्लू जिला में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी और इस मौके पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुल्लू में अटल दशहरा सदन का लोकार्पण करेंगे। यह दिन पूरी तरह से श्री वाजपेयी के प्रति समर्पित होगा।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के प्रीणी में श्री वाजपेयी का दूसरा घर है और कुल्लू-मनाली से उनका विशेष लगाव था। उन्होंने कहा कि यहां के लोग भी उन्हें हृदय की गहराईयों से अपार स्नेह करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में प्रीणी में भी उनका स्मारक बनाने की बात कही है और प्रयास किए जाएंगे कि यह स्मारक शीघ्र बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि इस दिन कुल्लू में कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में उनकी कविता पाठ किया जाएगा और कवियों द्वारा कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।
गोविंद ठाकुर ने श्री अटल जी को श्रद्वांजलि अर्पित करने तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के अभिनंदन के लिए क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा आम लोगों से बड़ी संख्या में अटल दशहरा सदन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।