आश्रय देने के लिए बिलासपुर में वन स्टेप सैंटर का किया शुभारंभ
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला में घरेलू हिंसा के अतिरिक्त अन्य विभिन्न हिंसाओं से पीड़ित महिलाओं को तुरन्त आश्रय देने के लिए बिलासपुर के महिला कामकाजी छात्रावास में वन स्टेप सैंटर का शुभारंभ उपायुक्त विवेक भाटिया ने किया। इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि इस केन्द्र के खोलने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न हिंसाओं से पीड़ित महिलाओं व लड़कियों को तुरन्त आश्रय प्रदान कर सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं, घरेलू हिंसा ,सैंक्सुअल हराशमैंट के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की हिंसाओं से पीड़ित हैं उन्हें तत्काल इस सैंटर में सहायता प्रदान कर अल्पकाल के लिए आश्रय देकर राहत प्रदान करना है। उपायुक्त ने बताया कि इस सेंटर में घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, तेजाब से प्रताड़ित कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल बिवाह, लिंग चयन, भू्रण हत्या इत्यादि से पीड़ित सभी वर्ग की महिलाओं को सलाह, सहायता, मार्ग दर्शन और संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को भी इस सेंटर में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी रूप में पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की आपातकालीन सुविधा जैसे चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोविज्ञानिक सलाह, मनोचिकित्सा परामर्श की तत्काल सुविधा मिलेगी।