• Wed. Nov 27th, 2024

विधायक राजेन्द्र गर्ग ने डंगार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वितरित किए 28 निशुल्क गैस कुनेक्शन

Byjanadmin

Dec 24, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

घुमारवीं विधान सभा के तहत आने वाली पंचायत डंगार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र गर्ग ने मुख्याथिति के रूप में की शिरकत। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो परिवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कुनेक्शन लेने से वंचित रह गए हैं उन परिवारों को गृहिणी युविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गृहणी सुविधा योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य गृहिणियां धुंआ मुक्त वतावरण में खाना बना सकेगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 28 कुनेक्शन प्रदान किये गए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी कहा कि उनका भी दायित्व है कि वो अपने क्षेत्रों में इस योजना बारे विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें ताकि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने पर अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि लाभार्थी के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे वे देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को पंजीकृत अस्पताल में ईलाज की सुविधा कैशलैस मिलेगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई भी अन्य पैंशन नही मिल रही है,की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आयु सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है।
इस अवसर पर जसवाल गैस एंजेसी के प्रबन्धक, जिला भाजपा प्रवक्ता नवीन शर्मा, पंचायत प्रधान डंगार राजो देवी, उप प्रधान होशियार सिंह, बीडीसी सदस्य अनु जसवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत विधायक ने राधा कृष्ण वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडालवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का आहवान किया।
चेयरमेन सुनील कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए उन्होंने 10 हजार रूपए देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *