जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पूर्णम मॉल में सोमवार को ब्रांडेड कॉस्मेटिक्स एवं सौंदर्य प्रसाधन के अलावा महिलाओं से संबंधित वस्तुओं का शोरूम खुल गया है। इस शोरूम का शुभारंभ हिप्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत विख्यात अर्थशास्त्री डा. डीएस ठाकुर ने विधिवत रूप से रिबन काटकर किया। गौर हो कि पूर्णम मॉल में एक छत्त के नीचे लोगों को सारी दिनचर्या का व अन्य सामान मिल जाए इसके लिए मॉल में हर एक सुविधा ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्लैम स्टॉप शोरूम का उद्घाटन हो गया। ग्लैम स्टाप शोरूम में महिला वर्ग के लिए विभिन्न सुविधाएं मिल जाएंगी जिसमें महिलाओं को एक ओर जहां कास्मेटिक और दूसरी ओर अन्य प्रयोग की वस्तुएं उपलब्ध हो जाएंगी। शोरूम प्रभारी डा. स्वाति ठाकुर ने बताया कि ब्रांडेड कास्मेटिक्स का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होता जबकि किसी प्रकार की स्किन डिजीज भी नहीं होती। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में इस प्रकार का शोरूम पहला प्रतिष्ठान हैं जहां पर ब्रांडेड कास्मेटिक्स सामग्री एक छत के नीचे मिलेगी। शुभारंभ अवसर पर डा. दीपक ठाकुर, डा. दिनेश, अंकित, विक्रम, संतोष, परवेश, प्रीति, संजीवनी, कामना, रितु, कोमल, आंचल, रचना, रक्षा, शीला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।