• Tue. Nov 26th, 2024

शिक्षण संस्थानों से होता है बच्चों का चहुंमुखी विकास : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Dec 24, 2018

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर तथा कंदरौर में मेधावियों को किया सम्मानित

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

शिक्षण संस्थानों के माध्यम से बच्चों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होता है। अध्यापक कर्तव्य निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कही।
उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक अटल आर्दश विद्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत स्कूलो में उन होनहार पुराने विद्यार्थियों के नाम अंकित किए जाएंगें जिन्होेनें स्कूल का नाम रोशन किया है ताकि वर्तमान में स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थी पुराने विद्यार्थियों से प्रेरित होकर आगे बढने के लिए प्रयास कर सके। उन्होनें अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वह पूरी लग्न व कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि वह जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही कडी मेहनत करना शुरू कर दें।
उन्होनें अभिभावकों से आग्रह किया कि वर्तमान समय में नशा एक गंभीर समस्या बन गई है जो कि समाज में तेज़ी से फैल रही है इसलिए समय की जरूरत है कि युवाओं की सही प्रकार से मार्ग दर्शन किया जाए और उनकी दिनचर्या पर नज़र रखी जाए ताकि युवा पीढ़ी को इस लत से बचाया जा सके।
उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रह गए है वे अभी से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें ताकि आगामी वर्ष वे भी पुरस्कार लेने के हकदार बन सकें।
मुख्यातिथि द्वारा स्कूल की विभ्न्नि वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐेच्छिक निधि से 5 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य निर्मला चैहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी।
इस मौके पर पंचायत प्रधान अर्पण चंद गौतम, समाज सेवी कमलेश चंद, पूर्व प्रधान जोगिन्द्र चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य सीमा कुमारी, स्वतन्त्ऱता सैनानी कृपा राम ठाकुर , स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सीमा देवी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की तथा स्कूल पत्रिका सतलुज धारा का भी विमोचन किया। स्कूल प्रधानाचार्य अमर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत कीं ।मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल के पुराने भवन की मुरम्मत व छत पर शैड लगाने तथा बाॅक्सिंग के लिए शैड बनाने का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए
इस मौके पर पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी, उपप्रधानाचार्य दिनेश डोगरा, कमलेश ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य रतन लाल बंसल, पूर्व पंचायत प्रधान जिंदू राम, स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान सुरेन्द्र ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पदाधिकारी तथा अधिकारी और अविभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *