स्कूलों की परीक्षाओं में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
प्रशासन में दक्षता लाने बारे बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला में सड़कों में घूम रहे आवारा पशु यदि किसी कारणवश घायल हो जाते हैं तो वे पशु अब सड़क पर तड़फेगें नहीं, घायल पशुओं को तुरन्त उपचार देने के लिए पशु अस्पताल के नजदीक एनीमल ट्रामा सेंटर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि घायल आवारा पशुओं को वहां पर रखा जा सके और उनका उपचार किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि घायल पशुओं को सड़क से उठाने के लिए हाईड्रोलिक वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पशुओं को आसानी से उठाया जा सके।
उन्होंने बताया जिला में शिक्षा में सुधार लाने तथा शतप्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजना बनाई गई है जिसके तहत प्रशासन द्वारा प्री-बोर्ड की तर्ज पर स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के आयोजन का मुख्य उद्श्य बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के दिमाग से बोर्ड परीक्षा के भय को निकालना है ताकि शतप्रतिशत परिणाम संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड स्तर के प्रश्न पत्र दिए जाएंगे जो कि तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने उपनिदेशक शिक्षा को सभी स्कूलों के कैमरों की वस्तुतःस्थिति की सूचना भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में सूचिबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त लोकमित्र केन्द्रों में भी गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 3960 के लगभग गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। उन्होंने वाहनों की नियमित प्रदूषण जांच करने के लिए आरटीओं को आगामी माह से प्रदूषण निरीक्षण सेंटर बरमाणा को शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई0 समाधान में प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित बनाएं। इस मौके पर गो सदन, मनरेगा कार्य ,केन्द्रीय विद्यालय भवन घुमारवीं, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, एम्स, ई0 समाधान, सिंगल विंडो सिस्टम आन लाईन माड्रन रिकार्ड, सुभाष पालेकर शून्य लागत प्राकृतिक खेती, स्वीमिंग पुल, बिलासपुर मुख्यद्वार के सौन्द्रयकरण के अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त पूजा चौहान, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।