• Tue. Nov 26th, 2024

शिक्षा के साथ साथ अच्छा इंसान होना बनना जरुरी – बलविंद्र

Byjanadmin

Dec 24, 2018

नशे से दूर रहकर की युवा पा सकते हैं लक्ष्य

डी बी पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह धूम धाम से संपन्न

जनवक्ता ब्यूरो बद्दी
डी बी पब्लिक स्कूल कालूझिंडा ने वार्षिक उत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह धूम धाम के साथ स्कूल प्रांगण में मनाया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में पूर्व बीडीसी वाईस चेयरमैन बलविन्द्र ठाकुर उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्कूल शिक्षा के साथ साथ अच्छे इनसान पहले बनना है। क्योंकि एक अच्छा इंसान ही स्वच्छ व समृद्व समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा गलत संगत में पडकर नशे जैसी गलत आदतें सीख लेते हैं जोकि अपना व अपने परिवार का ही नहीं बल्कि समाज का भी नुकसान करते हैं। इसलिए हमें नशे जैसी आदतों से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने रंग बिरंगे सांस्क्ृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। मु यअतिथि ने शिक्षा व खेल कूद में अब्बल आये हुए विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र देकर स मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल प्रधानाचार्य कमल चन्देल ने वािर्षक रिर्पोट पडी। इस अवसर पर मु य अतिथि बलविंद्र ठाकुर व विशिष्ठ अतिथि देसराज ने अपनी स्वैच्छिक निधि से 51 सौ रूपये स्कूल प्रबन्धन समिति को नकद इनाम मेें दिये। कार्यक्रम में मु य रूप से देसराज, राजीव नेगी, कुलदीप, सिकंदर बंसल, सन्त गिरी, सोनू शर्मा, गुरमीत चौधरी, दीप कुमार आर्य, जयपाल चन्देल, रघुवीर चौहान आदि अनेक गणमान्य लोगों के साथ अभिभवाक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *