• Tue. Nov 26th, 2024

साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की बहादुरी को किया याद

Byjanadmin

Dec 24, 2018

गुरूगोविन्द सिंह के साहिबजादों की याद में गोष्ठी का आयोजन

जनवक्ता ब्यूरो बद्दी

स्वामी श्रद्वानन्द सरस्वती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर आर्य समाज बददी व श्री हरिओम योगा सोसाईटी ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर देश व समाज पर अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले स्वतन्त्रता सेनानी पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां तथा ठाकुर रोशन सिहं की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेवा भारती बददी के अध्यक्ष जगदीप सिंह अरोडा ने गुरू गोविन्द सिंह के चारों पुत्रों की शहादत के बारे में विस्तार से बताया। जगदीप अरोडा ने कहा कि यह सप्ताह शहीदी सप्ताह के रूप मे भी मनाया जाता है क्योंकि इन्हीं सात दिनों में 21 से 27 दिसंबर के बीच गुरूगोविन्द सिंह का पूरा परिवार शहादत को प्राप्त हुआ था। मुस्लिम आक्रंाता वजीर खान की सैकडों की सेना के साथ गुरूगोविन्द जी के 40 सैनिक वीरता के साथ लडकर वीरगति को प्राप्त हुए थे । तथा अन्त में उन्होंने अपने दो बडे पुत्रों अजीत सिंह व जुझार सिंह को सेना से लडने के लिए मैदान में भेजा। जहां उनके पुत्र लडते लडते शहीद को गये परन्तु उन्होंने मुस्लिम धर्म परिवर्तन नहीं किया। वहीं दूसरी ओर उनके छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह को वजीर खां ने जिन्दा दीवारों में चिनवा दिया। मगर छोटे छोटे बालक किसी मुस्मिल अंक्राता के आगे झुके नहीं। आर्य समाज निर्मात्राी सभा के महासचिव आचार्य संदीप चहल ने स्वामी श्रद्वानन्द सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे श्रद्वानन्द की जीवनी पढकर महान क्रान्तिकारी पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां तथा ठाकुर रोशन सिहं हंसते हंसते फांसी के झुले पर चढ गये। परन्तु किसी भी हाल में अंग्रजी हकुमत स्वीकार नहीं की। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी कडुआणा के प्रबन्धक गुरपाल सिंह ने भी शहीदों को नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम के अन्त में विशेष रूप से पधारे आर्य समाज पंचकुला के अध्यक्ष अशोक डागर तथा आर्य निर्मात्री सभा के अध्यक्ष रमेश बाबा ने आयोजकों द्वारा शहीदों के नाम विचार गोष्ठी का आयोजन करने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है तथा हमारे बच्चे धर्म, संस्कृति व संस्कारी बनते हैं इसलिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष तथा आर्य समाज बद्दी के अध्यक्ष कुलवीर आर्य ने आये हुए सभी श्रोताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हर्ष आर्य, डा. आर पी सिंह, बी पी मिश्रा, शिव कुमार, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, कमलेश बंसल, सूरजभान बंसल, बलवीर सिंह, सुरेश शर्मा, मनु शर्मा, अनुज शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा, संजीव गुप्ता, वन्दना, सरोज, सवीता, सीमा, रचना आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *