कैबिनेट मंत्री ने प्रैस क्बल की मुहिम को सराहा
प्रैस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पुरी ने मंत्री को किया सम्मानित
जनवक्ता ब्यूरो कुनिहार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि नशे के विरूद्ध प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अभियान की सफलता देश एवं प्रदेश के संतुलित विकास एवं युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन कुनिहार प्रेस क्लब (संबधित एचपीजेए) द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। डॉ. सैजल ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाने और युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रखने के लिए मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर नशा निवारण अभियान आरंभ किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने स्कूली छात्रों की मैराथन को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डॉ. सैजल ने कुनिहार प्रेस क्लब को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के विस्तार के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। कुनिहार प्रैस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पुरी व महामंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा क्लब की विभिन्न गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर कुनिहार प्रैस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पुरी, महामंत्री रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष अजय जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी, सचिव लोकेंद्र कंवर, मुख्य संरक्षक प्रतिभा कंवर, मुख्य सलाहकार अक्षरेष शर्मा, रुमित सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अर्की के पार्षद एवं पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सोलन वंदना चौहान वं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।