पांच दर्जन से अधिक बच्चों ने आत्म रक्षा के गुर सीखे
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी
फलाईंग डै्रगन मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा वल्र्ड शोटोगन कराटे फैडरेशन के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोन किया गया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक बच्चों ने आत्म रक्षा के गुर सीखे। ड्रैगन मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रमुख जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में वल्र्ड शोटोगन कराटे फैडरेशन हिमाचल प्रदेश के प्रान्त अध्यक्ष एवं हिप्र. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के टैक्निकल डायरेक्टर इकबात मलिक ने बच्चों का गे्रडिंग टेस्ट लिया तथा उन्हें आत्मरक्षा के जरूरी टिप्स दिये। अन्त में सभी बच्चों की प्रतियोगिता की गई है। जिसमें सुभांश ठाकुर व दक्स सिंह ने ब्रांउज बैल्ट जीती। तथा हर्षित साहू व आयुशी शर्मा ने बल्यू बैल्ट पर कब्जा किया। वहीं हर्षित ठाकुर ने ग्रीन बैल्ट तथा दिब्या वर्मा ने ओरेन्ज बैल्ट पर कब्जा किया। इसके इलावा दो दर्जन से ज्यादा बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।