मानवता की दिशा में बढ़ाया अहम कदम
जनवक्ता ब्यूरो बददी
नर सेवा नारायण सेवा के तहत किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य, सर्दियों में किसी को भी ठण्ड से ठिइुरने नहीं देंगे को साकार करते हुए बददी की सामाजिक संस्थाओं सर्व सहायता संगठन, नेकी की दिवार, हिमालया जनकलयाण समिति एवं श्रीहरिओम योगा सोसाईटी ने सेवा बस्तियों में गर्म कपडे वितरित किये। गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह भर से यह संस्थायें मिलकर खुले ट्रैक्टर में घर घर से पुराने कपडे एकत्रित करते हैं तथा उन्हें साफ सुथरा बनाकर और प्रैस करके जरूरतमन्द लोगों को झुग्गी बस्तियों में वितरित करते हैं। बददी की आम जनता ने भी इसे हाथों हाथ लिया तथा गरीबों की सेवा में सभी ने खुलकर सहयोग किया। यही कारण है कि एक ही दिन में दो दो ट्रैक्टर कपडों से लद गये और अब इन कपडों को गरीब लोगों के उत्थान में उनकी जरूरत के हिसाब से वितरित किये जा रहे हैं। सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा , विवेक कुमार व दिनेश कौशल का कहना है कि बददी में बहुत सी संस्थायें सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य कर रही है। इसी कडी में हमारी संस्था का श्रीहरिओम योगा सोसाईटी और नेकी की दीवार के संयोजक संदीप संचदेवा ने भरपूर सहयोग दिया और हमें इस नेक कार्य के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारा मानना है कि हमारे घर में बहुत सारे कपडे ऐसे होते हैं जो कि किसी काम के नहीं होते लेकिन किसी गरीब के बहुत काम आ जाते हैं और उनका पूरा सर्दी का सीजन आसानी से निकल सकता है। उन्होने कहा कि ठंड के कारण बहुत से लोगों की मौत तक हो जाती है और कई लोगों को जाडे के मौसम कें कंपकपांती ठंड का सामना करना पडता है। इस अवसर नप अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दीपा, गुरमीत सिंह, शांति स्वरुप गौतम, कविता शर्मा भी उपस्थित थे।