• Tue. Nov 26th, 2024

नयनादेवी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देख कर बौखला गए हैं कांग्रेसी : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Dec 24, 2018

लोग तो हार को पचा लेते हैं लेकिन कांग्रेसी नेताओं को जीत भी नहीं पच रही

लोगों ने 27750 वोट उन्हें भी दिए हैं तथा उनका भी कर्तव्य बनता है कि वह लोगों के लिए काम करें

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देख कर केवल बौखलाहट का ही परिणाम है कि कांग्रेसी नेता और उनके सिपहसालार इस तरह की बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। शर्मा बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग तो हार को पचा लेते हैं लेकिन कांग्रेसी नेताओं को जीत भी नहीं पच रही है। उन्होंने विधायक रामलाल ठाकुर को सलाह दी कि वह अपने वैधानिक कार्य करें और भाजपा की चिंता ना करें क्योंकि लोगों ने 27750 वोट उन्हें भी दिए हैं तथा उनका भी कर्तव्य बनता है कि वह लोगों के लिए काम करें । उन्होंने कहा कि जिस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय वर्तमान विधायक हारे हुए थे और लगातार उद्घाटन और कार्यक्रम करते थे उस समय तो भाजपा ने उनका विरोध नहीं किया । जहां तक स्कूलों में समारोह में मुख्य अतिथि को बुलाने की बात है तो यह एसएमसी और प्रधानाध्यापक तय करते हैं कि किसे बुलाना है और कई स्कूलों में तो गैर राजनीतिक लोगों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि आलोचना केवल समाचार पत्रों में बने रहने के लिए ही नहीं करनी चाहिए। वास्तव में पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं और कांग्रेस विधायक और उनके अन्य सहयोगियों की यही बौखलाहट है कि इतने विकास कार्य कांग्रेस पार्टी कभी भी एक वर्ष में कभी भी नहीं करवा सकी । शर्मा ने बताया कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही मुख्यमंत्री आनेवाले हैं जिसमें कई और विकास कार्यों की घोषणा होगी। उन्होंने बताया कि नयना देवी के निजी कॉलेज को सरकारी क्षेत्र में लेने की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं उसमें काम करर हे अध्यापकों को भी योग्यता अनुसार एडजस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आनंदपुर नयनादेवी रोप वे का काम कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों तक ठंडे बस्ते में डाले रखा जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री ने पंजाब के साथ समझौता करके सिरे चढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नयना देवी क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग 1-63 करोड रुपए खर्च कर रहा है वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 करोड़ के लगभग राशि व्यय की जा रही है पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रवक्ता सोनल शर्मा भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *