• Tue. Nov 26th, 2024

आदर्श मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेडा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Byjanadmin

Dec 25, 2018

होनहारों पर बरसे इनाम मुख्यातिथि विधायक सुभाष ठाकुर ने थपथपाई पीठ

मनमोहक प्रस्तुतियों ने खूब बटोरी तालियां

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आदर्श मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेडा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ में विशेष अतिथि के रूप में सुरेश ठाकुर मौजूद रहे। पाठशाला प्रधानाचार्य दीना नाथ शर्मा ने स्मृृित चिन्ह व हिमाचली टोपी भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से दीप जला कर किया गया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की खेल कूद व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। अन्त में मुख्यातिथि ने शैक्षणिक खेलों व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों में दीक्षा कुमारी, अनीता, रितिका, पलक पुंडीर, मंजू कुमारी , महिमा, कणिका, आकांक्षा धीमान, अनीता कुमारी, शालू कुमारी,
नितिका कुमारी, प्रिया शर्मा, ईशा शर्मा, साक्षी ठाकुर, सोनिका ठाकुर, नेहा कुमारी, अंजली शर्मा, रोहित कुमार, सूरज धीमान, रोहित ठाकुर, अमित सिंह, प्रिंस शर्मा, विशाल, अंकुश चंदेल, अनीश कुमार, रिशव कुमार, रोहित कटोच पंकज, अमित को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व बच्चों का हौसला बढाया । मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो को फढाई के साथ साथ अन्य खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चहिये, और उन्होंने बच्चो के अबिभाबको से अनुरोध किया कि व अपने बच्चो को अछे संस्कारो पैदा करे ।ताकि वह अपने माता पिता और गुरुओ का आदर करे। समय का हमेशा सदुपयोग करे तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। विद्या ही एक ऐसा धन है जो सारी उम्र ब्यक्ति के साथ रहती है। ज्ञान वो सबसे शाक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अपनी निधि से स्कूल को पंाच हजार रूपए देने की घोषणा भी की। स्कूल प्रशासन को दिये। इस दौरान बच्चो में
दीक्षा व सहेलियों ने बंदेमातरम, शालू और सहेलियों ने सरस्वरी बंदना, और आशा और सहेलियों ने लोक नृत्य, बिशाली व सहेलियों ने पंजाबी नृत्य, प्रवेश व साथियो ने देश भक्ति नृत्य, ज्योति व् सहेलियों ने नाटी की प्रस्तुतिया दे कर सबका मन मोह लिया । इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, बी डी सी सदस्य निशा कुमारी, मेहरी काथला बी डी सी उर्मिला कौशल, उपप्रधान लददा प्रकाश शर्मा, उपप्रधान मेहरी काथला देश राज चन्देल, व्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, जिला पार्षद सदस्य भारत भूषण व डॉ राजेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *