जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के किंडर गार्डन में क्रिसमस मनाया गया। एल. के. जी. के बच्चों ने सेंटा क्लाज बन कर स्कूल के अन्य छात्रों को टॉफिया बाँटी। के. जी. के बच्चे ने सेंटा क्लाज का वेष धारण किया। बच्चों ने ‘जिंगल बैल’ गीत पर डांस किया। विद्यालय के ‘‘क्रिसमस ट्री’’ सजाया गया और बच्चों को जानकारी दी गई कि ये क्रिसमस ट्री क्यों सजाया जाता है ? विद्यालय के निर्देशक श्री अरुण चौहान ने सभी अध्यापकों और छात्रों को क्रिसमस की बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण चौहान ने संेटा क्लाज बने बच्चों से बातचीत की, उन्होने बताया कि त्योहार खुशियाँ बाटँते हैं बच्चों को सभी त्योहार के विषय में और सेंटा क्लाज के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए इस तरह के आयोजन से आज इन्हें क्रिसमस त्योहार और सेंटा क्लाज के बारे में पता चला और साथ ही बच्चों ने खूब मस्ती भी कर ली। प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्रों और पूरे स्टाफ को बधाई दी।