किसानों की पैदावार को उचित मूल्य दिलाने की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला की मार्किटिंग कमेटी (कृषि उपज मण्डी समिति) के चुनावों में हंस राज ठाकुर निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। नौ सदस्यीय समिति ने हंस राज ठाकुर को एक मत होकर अध्यक्ष पद के लिए चुन कर जहां युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी वहीं एकजुट होकर किसानों की बेहतरी के लिए भी सार्थक कार्य करने का संदेश संप्रेषित किया है। हंस राज ठाकुर ने इस अवसर पर अपनी प्राथमिकताओं के संदर्भ में बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि किसानों की पैदावार को उचित मूल्य दिलाने की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी ताकि किसानो को उनकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे समिति के सदस्यों व स्थानीय विधायकों के सहयोग व मार्गदर्शन से किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर उन्मुख करें तथा शून्य लागत प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभों से अवगत करवाकर सरकार की महत्वपूर्ण किसानों की आय को दौगुना करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका प्रयास रहेगा कि वे किसानों, बागवानों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सदैव प्रत्यनशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि मार्किटिंग कमेटी के नए काऊटरों को भी खुलवाने के प्रयास किए जाएगे ताकि किसानों, बागवानों को उनके घर-द्वार के समीप उनकी उपज की बिक्री के लिए मार्किट उपलब्ध मिल सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि उपज मण्डी समिति के भवन में चलने वाली सब्जी मण्डी को शहर के समीप के किसी खुले स्थल पर स्थापित करवाने के भी प्रयास किए जाएगें ताकि गली सड़ी सब्जियों की वजह से आस-पास के क्षेत्र में फैली गंदगी से लोगों को निजात मिल सके तथा हर वर्ष फैलने वाले डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को राहत मिले।
इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर, विधायक घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व विधायक श्री नैना देवी जी एवं मुख्य पार्टी प्रवक्ता रणधीर शर्मा, कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य राजेश ठाकुर, बाल कृष्ण ठाकुर, पंकज शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, कैप्टन जींदू राम, सुभाष मन्हास, हरदयाल सिंह, प्रकाश चंद ठाकुर, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व राष्ट्र कार्यकारिणी किसान मोर्चा सदस्य रोशन ठाकुर, युवा मोर्चा जिला सचिव राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विकास भारद्वाज, हर्ष मेहता, पवन ठाकुर, के अतिरिक्त कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।