• Mon. Nov 25th, 2024

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है प्रदेश सरकार – रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Dec 31, 2018

– छात्रों के लिए चलाई जा रही है अनेक योजनाए

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल मात्र एक कर्मचारी नही है वह राष्ट्रनिर्माता है और वह एक कर्मचारी की सोच के साथ बच्चो को शिक्षा न दे बल्कि एक राष्ट्रनिर्माता होने की सोच के साथ बच्चो को शिक्षा दे तभी शिक्षा की गुणवता में सुधार आएगा ! उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संस्थान का दर्पण होता है इस समारोह से संस्थान की पुरे वर्ष भर की गतिविधियों का समाज को पता चलता है ! यह बात रणधीर शर्मा ने जुखाला स्कूल प्रांगन में स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए कहीं ! उन्होंने कहा कि केवल मात्र शैक्षणिक रिजल्ट के आधार पर संस्थान का आंकलन नही होना चाहिए उन्होंने जेएनयु की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस संस्थान में देश विरोधी नारे लगे ऐसे संस्थान में चाहे जितनी मर्जी अच्छी शिक्षा हो पर ऐसे संस्थान का आंकलन अच्छे संस्थानों में नही किया जा सकता है ! संस्थान को बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चो में देशभक्ति की भावना भी पैदा करनी चाहिए ! इसके लिए संस्थान में देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए व महापुरषों की जयंती व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ! बच्चो के अभिभावकों से भी उन्होंने आह्वाहन किया कि वह अपने बच्चो पर नजर रखे की वह स्कूल टाइम पर जा रहा है और स्कूल से टाइम पर घर वापिस आ रहा है वह कहीं गलत संगत में तो नही पड़ गया है क्यूंकि आजकल नशे की तरफ युवा आकर्षित हो रहे है और यह नशा देश के युवाओं को खोखला कर रहा है ! देश की जवानी नशे की वजह से बर्बाद हो रही है ! सरकार या प्रशासन जो मर्जी कर ले देश के युवा नशे से तभी बाख पायेंगे जब उनके अभिभावक उन पर कड़ी नजर रखेंगे ! रणधीर शर्मा ने बताया कि चुनावों से पूर्व भाजपा ने एक विजिन डॉक्यूमेंट बनाया था जिसमे उन्हें संयोजक बनाया गया था इस में उन्होंने निजी स्कूलों की तरफ हो रहे बच्चो के पलायन को रोकने के लिए एक निति बनाई थी जिसके माध्यम से स्कूलों के रिक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया को चुना गया था जिसके बाद प्रदेश में जयराम सरकार बनी और एक वर्ष के अंदर अंदर स्कुलो में चल रहे रिक्त पदों को 90 फीसदी तक भर दिया ! इसके अलावा निजी स्कूलों की तर्ज पर नर्सरी व केजी कक्षा शुरू की गई है और धीरे धीरे सभी स्कुलो में इसे शुरू कर दिया जायेगा ! गरीब बच्चे कोचिंग के आभाव में पीछे ना रह जाए इसके लिए मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से 10+2 में टॉप 500 स्थानों पर रहने वाले बच्चो को एक एक लाख रु कोचिंग के लिए दिया जा रहा है और इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ रु इ बजट का प्रावधान भी किया है ! इसके अलाव केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी अटल आदर्श केंद्र शुरू किए है जहां पर बछो को रहने , खाने पिने तथा पढने का सारा प्रबंध फ्री में किया गया है इन विद्यालय का शुभारम्भ बिलासपुर जिला के बरठी से हो गया है और यह प्रयास किए जा रहे है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक ऐसा विद्यालय खोला जाए ! कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम था जिससे बच्चो और अध्यापक दुखी थे प्रदेश सरकार ने इस सिस्टम को बंद करके दोबारा से पुरानी प्रणाली वार्षिक परिक्षाए शुरू कर लाखो छात्रों और उनके अध्यापको को राहत दी है ! सरकारी स्कूलों की क्षेत्र में पहचान बन सके इसके लिए अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना शुरू की है जिसके माध्यम से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके बच्चे जो आज अच्छे पद पर है उनका नाम स्कूल बोर्ड पर अंकित कर यह पता चल रहा है कि इस स्कूल के कितने छात्र आज अच्छे पद पर अपनी सेवाए दे रहे है ! उन्होंने बच्चो से आगढ़ किया कि वह शिक्षा के साथ साथ खेलो व अन्य गतिविधियों में भी भाग ले क्यूंकि इनमे भी कैरियर की अपार संभावानाए है ! उन्होंने प्रधानाचार्य की मांग पर स्कूल की चार दिवारी की मुरम्मत के लिए एस्टीमेट बनवाने की बात कही और यह भरोसा दिलवाया की जितना भी एस्टीमेट बनेगा उतनी राशि प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूल की चार दिवारी के लिए प्रदान कर दी जाएगी ! इसके अलावा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने अपनी तरफ से 11 हजार रु देने की घोषणा की ! इस मौके पर हिमाचल मार्किट बोर्ड के निदेशक दौलत राम ठाकुर , बीडीसी सदस्य रूपेश भट्टी , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर , जुखाला पंचायत की प्रधान अनीता ठाकुर , उपप्रधान जगदीश ठाकुर , पीटीए अध्यक्ष संजीव कुमार , स्याहुला पंचायत के पूर्व प्रधान प्यारे लाल शर्मा , जिला मार्किट बोर्ड के सदस्य राजेश ठाकुर , जिला भाजपा प्रवक्ता बृज लाल ठाकुर , उमा बंसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *