दहेज प्रथा हटाओ व बेटी बचाओ पर दिया बल
जनवक्ता
बरोटीवाला
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग श्रवण कुमार शिमला उपस्थित हुए। उनके साथ पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जीवन कुमार और असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन ने भी समारोह में शिरकत कर दीप प्रज्जवलित किए और बच्चों को इनाम बांटे। श्रवण कुमार ने बच्चों को पढाई और खेल के क्षेत्र में बढ चढ़ कर भाग लेने पर बल दिया। बच्चों ने नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियों द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढाओ और दहेजप्रथा, और पानी की बचत जैसे कार्यक्रम के साथ योगा की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस समारोह में स्कूल प्राचार्य और स्टाफ के साथ पंचायत प्रधान रामरतन चौधरी, कृष्णदास ठाकुर, बीडीसी सदस्य अनिल शर्मा, कालझिंडा पंचायत प्रधान देसराज चौहान, लज्जाराम, माखन चौधरी, भाग सिंह चौधरी और स्कूल प्रबंधन अधिकारी चौधरी भंगवान दास व सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत चौधरी उपस्थित थे।