बरठी व सुन्हाणी के लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
जनवक्ता
बिलासपुर
जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर एवं चेतना संस्था के सौजन्य से जागरुकता एवं प्रशिक्षण शिविर ग्रांम पंचायत बरठी व सुन्हाणी का सामूहिक आयोजन ग्राम पंचायत बरठी में किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना व उनकी आवश्कताओं को पूरा करना है। इस शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत बरठी सचिव राजेन्द्र कुमार द्रारा किया गया। उन्होने लोगो से डी0 डी0 आर0 सी0 द्रारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इसके उपरान्त डी0डी0आर0सी0 की ओर से प्रियंका शर्मा (मनोवैज्ञानिक) ने लोगो को दिव्यांगता के प्रति जागरुक किया तथा बिटटू (कृत्रिम अंग व प्रत्यंग) विशेषज्ञ ने कृत्रिम अंग के तथा इनके उपयोग के बारे मे जागरुक किया। अजीत ठाकुर (बहुउदेशीय पुर्नवास कार्यकर्ता) ने बहुउदेशीय पुर्नवास के बारे मे लोगो को जागरुक किया। इस अवसर नीलम संजीव शर्मा (श्रवण एवं वधिर) से सम्बन्धित लोगो को जागरुक किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर की ओर से आए विशेषज्ञो द्रारा 37 लोगो का प्ररिक्षण दिया गया। जिसमे से 32 लोगो को प्रमाण पत्रो के आधार चयनित भी किया गया। जिनको जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर कि ओर से निकट भविष्य में उपकरण व कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे इस शिविर मे सुन्हाणी आंगनवाड़ी सुपरवाईजर रीना व 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी दिव्यांगता के प्रति जागरुक किया गया। दिव्यांगजन सर्वे मे 57 लोगो के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरठी प्रधान प्रेमलाल व ग्राम पंचायत सुन्हाणी प्रधान कुसुमलता के अतिरिक्त दोनो पंचायतो से लगभग 60 लोग उपस्थित रहे।