जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हमीरपुर के सांसद अनुराग ने हिमाचल प्रदेश के किसानों को बंदरों से होने वाली समस्या को लोकसभा में उठाया । अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार से मनरेगा और सांसद निधि के माध्यम से इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। लोकसभा में बंदरों की समस्या पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए और उनकी आय दोगुनी करने के किए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएँ चला रही है। उन्होंने हिमाचल के किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार से मनरेगा और सांसद निधि के माध्यम से इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही । उन्होंने कहा कि हांलाकि मौजूदा प्रदेश सरकार ने फसलों को बंदरों से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और इसका असर भी देखने को मिल रहा है, मगर हिमाचल एक छोटा प्रदेश है और बंदरों की समस्या से पूरी तरह निजात पाने के लिए फंड की कमी आड़े आ रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल में बंदरों के आतंक से किसान खेती करना छोड़ रहा है क्योंकि बंदर खड़ी फसलों और पूरे खेत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्हें संभालना मुश्किल भरा कदम है। उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया कि किसानों को मनरेगा और सांसद निधि के माध्यम से इस समस्या से निजात दिलाई जाए। मनरेगा में किसानों को माध्यम से खेतों की रखवाली का प्रावधान होना चाहिए और साथ ही साथ सांसद निधि के माध्यम से खेतों के किनारों पर कंटीली तार लगाकर फसलों के बचाव का प्रयास किया जाना चाहिए।